झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अगस्त 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 13 अगस्त

16 अगस्त को मतदाता खोलेंगे भाजपा के झूठे दावों की पोल -ः जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया
  • बेवजह के झूठे दावे ना करे भाजपा पदाधिकारी

झाबुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सुश्री कलावती भूरिया ने अपना व्यक्तत्व जारी करते हुए कहा है कि भाजपा इन दिनो सोष्यल मीडिया के जरिये एवं अन्य माध्यमों से नगरपालिका परिषद् झाबुआ में अपनी जीत के दावे कर रहीं है, यह दावे खोखले साबित होंगे। 16 अगस्त को मतदाता भाजपा के झूठे वादों की पोल खोल देंगे और स्थिति साफ हो जाएगी। जिपं अध्यक्ष सुश्री भूरिया ने बताया कि भाजपा के कुछ पदाधिकारी व्हाट्स एप एवं अन्य माध्यमों से यह अफवाह फैला रहे है कि झाबुआ के सभी वार्डों में हमारे प्रत्याषी विजय होंगे एवं अध्यक्ष भी उनकी पार्टी का बनने की बात जोर-षोर से की जा रहीं है, लेकिन यह आधारविहीन बाते जल्द ही जनता के सामने खुलकर सामने आ जाएगी और इन झूठे दावों की पोल खुल जाएगी।


मतदाताओ का रूझान कांग्रेस की ओर
सुश्री भूरिया ने कहा कि मतदाताओं को रूझान इस बार कांग्रेस की ओर है। मतदाता पूर्व नगरपालिका परिषद् की लापरवाही, रूके हुए निर्माण कार्यों एवं भ्रष्टाचार के चलते इस बार बदलाव लाएंगे। वहीं मीडिया द्वारा किए गए एग्जिट पोल में भी यह साफ हो चुका है कि नगरपालिका परिषद् झाबुआ मंे कांग्रेस की विजयी होगी। कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के साथ ही समस्त पार्षद भी कांग्रेस के ही बनेंगे।

मदर टेरेसा आश्रम में गायत्री परिवार ने मनाया रक्षाबंधन पर्व

jhabua news
झाबुआ। रक्षाबंधन पर्व की खुषियां बांटने गायत्री परिवार के परिजनों ने निराश्रितों की कलाईयों पर जब प्रेम की राखी बांधी, तो सभी की आंखों में प्रेम के अश्रु छलक पड़़े एवं निराश्रितों ने बहनों को दिल से आर्षीवाद प्रदान किया। शनिवार दोपहर 3 बजे गायत्री परिवार द्वारा मदर टेरेसा आश्रम पहुंचकर उनकी कुषल क्षेत्र पूछते हुए पर्व की बधाई देते हुए बहन स्नेहलता पुरोहित, सुजाता जायसवाल, सरोज गुप्ता, विट्ठोलादेवी भदौरिया, मुन्नीबेन शर्मा ने सभी आश्रमवासी निराश्रित भाईयों को तिलक लगाकर एवं कलाईयों पर राखी बांधकर सभी का मुंह मीठा करवाया। युग प्रवक्ता विनोदकुमार जायसवाल ने कर्मकांड संपन्न करवाया। शंभुसिंह पुरोहित ने रक्षाबंधन का महत्व बताया। श्याम त्रिवेदी ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए पर्व की शुभकामनाएं दी। पढ़े-लिखे व्यक्तियों को सद् साहित्य प्रदान किया गया एवं दैनिक मंत्र लेखन हेतु काॅपीया वितरित की। इस अवसर पर मास्टर तेजस एवं बेबी चिया मल्लिक, दिनेष डांगी, प्रषांत मल्लिक, विनोद गुप्ता आदि भी उपस्थित थे। प्रषांत मल्लिक द्वारा शुभकामनाओं के साथ आश्रम की संचालिकाओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में होगा झंडा वदंन

झाबुआ । देश आजादी के 70 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय प्रांगण में दिनांक 15 अगस्त मंगलवार को प्रातः 08.30 बजे समारोह पूर्वक झंडा वंदन किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बताया कि इस अवसर पर झंडा वंदन के पश्चात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के संदेश का वाचन किया जावेगा तत्पश्चात मिठाई वितरण किया जावेगा। जिला कांग्रेस ने जिले के समस्त ब्लाक अध्यक्षों को भी निर्देश दिये है कि वे भी अपने अपने-अपने ब्लाक मुख्यालय पर समारोह पूर्वक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झण्डावंदन करें। इस समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया सहित जिले के पूर्व विधायकगण एवं जनप्रतिनिधिगण जिला पंचायत सदस्य एवं पंचायत पदाधिकारी सहित जिला कांग्रेस ,महिला कांगे्रस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस सेवादल, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. किसान कांग्रेस व विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी , कार्यक्रर्ता व नगर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे।

साई सेवा वर्ष के रूप  में मनायेगें पूरा वर्ष, प्रेम के व्यावहारिक रूप को ही सेवा कहा जाता है - डा. प्रेमा कृष्णन

  • तीन जिलो की समितियों की सेवा कार्यषाला का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ । वर्ष 2017 को सम्पूर्ण विश्व में सत्यसाई सेवा समितियों द्वारा सेवा वर्ष के रूप  में मनाया जारहा है । भगवान ने हमें लोका समस्ता सुखिनः भवन्तु की भावना से जरूरतमंदों की सेवा करने का अवसर प्रदान किया है उसका परहित में हमे उपयोग करके किसी एक भी व्यक्ति की यदि हम सेवा कर सके तो यह आत्मानुभूति एवं आत्मानंद की सबसे बडी उपलब्धि होगी । प्रत्येक माह की 19 तारीख को महिला दिवस के रूप  में मना कर किसी भी मंदिर की साफ सफाई,वृक्षारोपण, सामुदायिक स्वच्छता जैसे रचनात्मक काम समाज हित में हमे करना चाहिये । महिलाओं को शिशु संरक्षण के क्षेत्र में आंगनवाडी या उपस्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से अपनी सेवायें देकर महिलाओं में मातृ एवं शिशु संरक्षण के क्षेत्र में जनजागृति पैदा करना चाहिये । प्रेम के व्यावहारिक रूप को ही सेवा कहा जाता है । सर्वे भवन्तु सुखिनः की भावना को संबल प्रदान करने के लिये स्वयं के लिये नही वरन दुसरों के लिये की गई प्रार्थना को भगवान जल्दी सुनते है और हमारी भी समस्यायें भगवान स्वयं सुन लेते है । जीवन मे थोडी सी भी परेशानी आती है तो तो हम घबरा जाते है, जबकि ये परेशानिया ही नया मार्ग खोलती है  और जीवन मे उपलब्धियां हांसील होती है । भगवान को कभी भी दोष मत दीजिये परमात्मा स्वयं जानता है कि आपकी तकलिफे किस तरह वह दूर कर देगा इसलिये  सेवा कार्यो के माध्यम से अपने आराध्य को प्रसन्न करने का सतत प्रयास करे। उक्त उदगार झाबुआ,धार, बडवानी, जिले तथा राजपुर, बाग एवं दवाना समिति केे साई भक्तों को शनिवार को आयोजित सेवा कार्यशाला में तामीलनाडू की डा. प्रेमा कृष्णन ने व्यक्त किये । समिति कन्वीनर राजेन्द्रकुमार सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि साई संगठन के जिला कन्वीनर पिनाकीन बारोट, बाल विकास संयोजिका श्रीमती रेखा परिहार, सेवादल वीरेन्द्रसिंह परिहार के संयोजन मे आयोजित साई सेवा कार्यशाला में बडी संख्या में साईभक्तों एवं महिला सेवादल की सदस्याओं ने भागीदारी की । इस  अवसर पर भोपाल से  पधारी स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा.श्रीमती संध्या डी नायर ने माताओं एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे मे पावर पाईंट के माध्यम से जानकारी देते हुए कहा कि गा्रमीण क्षेत्रों में माताओं एवं शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिये हमें इन स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता पैदा करके गर्भवती माताओं कोे घर की बजाय सरकारी अस्पतालों में ही संस्थागत प्रसूति करवाने , बच्चों को नियमित रूप  से टीकाकरण करवाने तथा उनके आहार विहार के बारे में जनजागृति पैदा करने में अपनी भूमिका का निर्वाह करने का आव्हान किया । डा. नायर के अनुसार ईश्वर चाहे भौतिक रूप  मे हमे नजर नही आता हो  किन्तु मा जो सृजन की प्रतिक होती है और ईश्वर तुल्य अपने गर्भ मे बच्चे को सहेजती है। इसलिये  मां की सेवा करना भी बहुत बडा काम होता है । उन्होने  नवजात शिशु के आहार, गर्भवती माताओं के पंजीयन, विभिन्न जांचों को करवाने , टीकाकरण आदि के बारे में भी विस्तार से बताया । श्रीमती अनिता धाकड ने  भी इस अवसर पर बच्चों के पोषण आहार में क्या क्या एवं कब कब कितनी मात्रा देना चाहिये के बारे मे विस्तार से नपावर पाईंट के माध्यम से बताते हुए गर्भवती माताओं को पूरा पोषण आहार मिलने के बारे  में विस्तार से  बताया ।  स्वच्छता एवं साफ सफाई विषय पर श्रीमती वर्धनी राव ने कार्यशाला में बताया कि स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परस्पर पूरक होती है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन निवास करता है । शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर जो स्वस्थ होता है वही स्वस्थ व्यक्ति होता है । उन्होने महिलाओं को खाना बनाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी विस्तार से बताया ।उन्होने  कहा कि भगवान ने हमारे लिये हर चिजों का निर्माण किया है उसका हमे आनन्द उठाना चाहिये ।अपने  मन को  साधने के लिये सत्संग मे जरूर जाना चाहिये जिस घर मे स्वच्छता एवं साफ सफाई होती है वह मंदिर होता है और परमात्मा का वास होता है  । इस अवसर पर डा. जेआर रावजी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा, ईश्वर ही हमारे गुरू स्वरूप है ।गुरू शब्द मे अनेक गढ रहस्य छिपे हुए है जो व्यक्ति के लिये आनन्द प्रदाता होते है । इस  अवसर पर डा. प्रेमा कृष्णन ने पालीथीन की थैलियों के उपयोग नही करने , प्रत्येक समिति के सदस्य द्वारा अपने  घरो, एवं सार्वजनिक स्थानों आदि मे 5-5 वृक्ष लगाने तथा उन्हे पनपाने के साथ ही गणेशोत्सव मे मिट्टी की गणेश प्रतिमाओं को बना कर पूजनादि करने का संकल्प भी दिलाया । झाबुआ समिति के सौभाग्यसिंह चैहान, नगीनलाल पंवार, श्रीमती कृष्णा चैहान ने भी सेवा कार्यो के बारे में अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन धीरज चैहान धार ने किया । आरती एवं प्रसादी वितरण के साथ कार्यशाला का समापन हुआ ।

आसरा ट्रस्ट द्वारा महिला निराश्रित एवं बाल आश्रम में किया जाएगा झंडावदन
  • दोपहर में बच्चों को करवाया जाएगा माधुर्य भोजन

झाबुआ। आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा स्थानीय आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित महिला निराश्रित एवं बाल आश्रम में इस बार 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। जिसमें सुबह 8 बजे आश्रम में झंडावदन आश्रम की अध्यक्ष श्रीमती उषा जैन द्वारा किया जाएगा। पश्चात् बच्चों को स्वाल्पाहार का वितरण होगा। यह जानकारी देते हुए आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर एवं संस्थापक सचिव नीरजसिंह राठौर ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा इस वर्ष से एक नई देषभक्ति परंपरा की स्थापना करते हुए महिला निराश्रित आश्रम में झंडावंदन समारोह का आयोजन किया गया है। अब प्रतिवर्ष ट्रस्ट द्वारा यहां पर उक्त आयोजन किया जाएगा। सुबह 8 बजे झंडावंदन अवसर पर विषेष रूप से ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी यषंवत भंडारी, सेवा प्रकल्प अध्यक्ष अजय रामावत, सचिव रविराजसिंह राठौर, वरिष्ठ सदस्य सुधीर कुषवाह, सुनिल चैहान, जेएल केलवा, राजेन्द्र पाटीदार, अषोक शर्मा, घनष्याम भाटी, महिला सेवा प्रकल्प की अध्यक्ष श्रीमती कुंता, सचिव चंचला सोनी, ट्रस्ट की आजीवन अध्यक्ष श्रीमती वंदना व्यास, सुश्री रूक्मणी वर्मा, सुषीला भट्ट, हसुमति परिहार आदि उपस्थित रहेगी। पश्चात् राष्ट्रगान एव्। स्वल्पाहार का आयोजन होगा। बच्चों द्वारा इस दौरान संस्था परिसर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। दोपहर साढ़े 12 बजे आश्रम में निवासरत सभी बच्चों की ट्रस्ट की ओर से स्वादिष्ट भोजन करवाया जाएगा।

सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से उपस्थित रहने की अपील
ट्रस्ट के वरिष्ठ डाॅ. पीके पाठक, इंदरसेन संघवी, मनीष बैरागी, पं. द्विजेन्द्र व्यास, राजेन्द्र सोनी, विरेन्द्रंिसह ठाकुर, सुधीर रूनवाल, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, रविन्द्र कटलाना, अतिषय देषलहरा, महिलाओं मे आषा त्रिवेदी, सीमा चैहान ने उक्त समारोह में ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों से आवष्यक रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।

आचार्य श्रीजी को स्वतंत्रता दिवस समारोह में पधारने का सकल व्यापारी ने दिया निमंत्रण
  • मुनि मंडल को भी किया आमंत्रित

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ का प्रतिनिधि मंडल रविवार को दोपहर स्थानीय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में गच्छाधिपति आचार्य श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा से मिला एवं उन्हें व्यापारी संघ द्वारा आयोजित 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष रूप से पधारने का निमंत्रण दिया। इस अवसर पर सकल व्यापारी संध ने आचार्य श्रीजी से विनती की कि व्यापारी संघ के राजवाड़ा चैक पर होने वाले मुख्य समारोह में शामिल होकर झंडावंदन करे। इसके साथ ही इस अवसर पर वरिष्ठ मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा एवं अन्य साधु मंडल को भी आवष्यक रूप से पधारने को भावभरा आमंत्रण दिया। जिसमें आचार्य श्रीजी ने स्वीकार करते हुए अनुमति प्रदान की। प्रतिनिधि मंडल मंे सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सह-सचिव पंकज जैन मोगरा, लालाभाई शाह आम्रपाली, संतोष जैन नाकोड़ा, अजय रामावत, श्री कटकानी, गेंदालाल रूनवाल एवं अन्य व्यापारी उपस्थित थे।

राजवाड़ा चैक पर कल होगा मटकी फोड़ का आयोजन, आज सुबह साढ़े 10 बजे शुभ मुर्हुत में टांगी जाएगी मटकी
  • आयोजन को लेकर श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति के तत्वावधान में 13वां दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा चैक पर 15 अगस्त को रात 8 बजे से किया जाएगा। मटकी सोमवार को सुबह साढ़े 10 बजे शुभ मुर्हुत में श्री कृष्णजी के जयकारों के साथ 25 फिट उंची बांधी जाएगी। इस महत्वूर्ण आयोजन को लेकर समिति की बैठक शनिवार रात 8 बजे स्थानीय पैलेस गार्डन पर संपन्न हुई। जिसमें उक्त आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु समिति का भी गठन किया गया। बैठक के प्रारंभ में समिति के पिछले वर्ष के आयोजन की जानकारी नीरजसिंह राठौर द्वारा दी गई। इसके पश्चात् आयोजन को भव्यता प्रदान करने हेतु उपस्थित समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर तय गया कि कैलेंडर के अनुसार एवं शास्त्रों के अनुसार मटकी फोड़ का कार्यक्रम 15 अगस्त रात को ही किया जाएगा। 14 अगस्त को सुबह 10.30 बजे ढोल-धमाकों के साथ मटकी में पंचामृत, मक्खन आदि भरकर एवं रस्सी पर ब्लूनस बांधकर उसे 25 फिट की ऊंचाई पर बांधा जाएगा। इस दौरान श्री कृष्णजी के जमकर जयकारे लगाए जाएंगे। 15 अगस्त को रात 8 बजे से दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता शुरू होगी। 8 से 9 बजे तक मनोरंजन का कार्यक्रम रखा गया है। इसके पश्चात् 9 बजे से प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों द्वारा एक के बाद एक मटकी फोड़ने का प्रयास किया जाएगा।

12 बजे तक मटकी फोड़ना अनिवार्य
इस अवसर पर समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि रात 12 बजे तक मटकी फोड़ना अनिवार्य है। 11 बजे तक मटकी नहीं फूटने की स्थिति में उसे थोड़ा नीचे किया जाएगा। इसके बाद भी नहीं फूटती है तो पौने 12 बजे पुनः ओर नीचे की जाएगी। ठीक 12 बजे मटकी फोड़ना अनिचार्य है। इसके बाद विजेता टीम को नगद पुरस्कार एवं शील्ड का वितरण किया जाएगा। 12 बजे स्थानीय छोटे तालाब स्थित श्री राधा-कृष्ण विहारी मंदिर मंे श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा मिलकर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। पश्चात् महाप्रसादी का वितरण होगा।

समिति का किया गया गठन
इस अवसर पर उक्त आयोजन हेतु एक समिति भी गठित की गई। जिसमें अध्यक्ष लालसिंह चैहान, संरक्षक यषवंत भंडारी, जेवियर मेड़ा, बलवीरसिंह सोहेल, राजेष नागर, विजय पांडे, दौलत भावसार, मनोहर मोदी, उपाध्यक्ष अमितसिंह जादौन, अषोक चैहान, महेष कोठारी, सचिव चंदरसिंह चंदेल, राजेष डामोर, एवं घनष्याम भाटी, कोषाध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्बू दादा, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, राकेष सोनी को बनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक नीरजसिंह राठौर एवं अजय रामावत रहेंगे। व्यवस्था समिति में रविराजसिंह राठौर, एचसी टेलर, विष्णु व्यास, रविन्द्र चैहान, अजय पंवार आदि को लिया गया। पूजा समिति में पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं पं. जेमिनी शुक्ला रहंेगे। बैठक करीब एक घंटे तक चली। अंत में आभार बलवीरसिंह सोहेल ने माना।

कोई टिप्पणी नहीं: