श्रीनगर,15 अगस्त, जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कश्मीर को लेकर दिये गये बयान का स्वागत किया है। सुश्री महबूबा ने कहा कि 15 वर्ष पहले दिया गया उनकी पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का नारा ‘बंदूक से न गोली से, बात बनेगी बोली से’ आज भी प्रासंगिक है। इस बीच,उदारवादी हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (एचसी) के प्रमुख मीरवाइज मौलवी उमर फारूक ने भी श्री मोदी के बयान का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि जहां भारत और पाकिस्तान आज आजादी की सत्तरवीं वर्षगांठ मना रहे हैं वहीं जम्मू-कश्मीर में लोगों को परेशानियों और खून-खराबे का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि श्री मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हुए कश्मीर के संबंध में कहा, “न गोली से और न गाली से,कश्मीरियों को गले लगाकर सुलझेगी समस्या’। श्री माेदी ने कहा कि केन्द्र सरकार जम्मू-कश्मीर के विकास के लिये दृढ़संकल्प है।
बुधवार, 16 अगस्त 2017
जम्मू-कश्मीर पर मोदी का बयान स्वागतयोग्य : महबूबा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें