नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दूसरे दिन भी किया हवाई सर्वेक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

नीतीश ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दूसरे दिन भी किया हवाई सर्वेक्षण

nitish-air-flood-watch
पटना 15 अगस्त, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बाढ़ प्रभावित पांच जिलों का हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया । श्री कुमार ने राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह के साथ पूर्वी चंपारण , शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी एवं दरभंगा जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया। सर्वेक्षण कर लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने एक समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव अरूण कुमार सिंह, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव आर0के0 महाजन, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव अमृत लाल मीणा, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार और गृह रक्षावाहिनी के महानिदेशक पी0एन0 राय समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में बाढ़ से उत्पन्न स्थिति के संबंध में विस्तृत चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को युद्धस्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाये जाने का निर्देश दिया। श्री कुमार कल पश्चिम चम्पारण जिला के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: