बच्चों की मौत पर सियासत नहीं, संवेदना चाहिए: योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 13 अगस्त 2017

बच्चों की मौत पर सियासत नहीं, संवेदना चाहिए: योगी

no-politics-on-children-death-yogi
गोरखपुर, 13 अगस्त,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई बच्चों की मौतों पर कांग्रेस पर सियासत करने का आरोप लगाते हुए कहा “यह सियासत का नही बल्कि संवेदना का मामला है”।  श्री योगी ने आज यहां सवाददाता संम्मेलन में कहा कि केन्द्र में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुये गुलाम नबी आजाद जब गोरखपुर के दौरे पर आये थे तो उन्होने गोरखपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में इंसेफ्लाइटिस, एक्यूट इंसेफलाइटिस, जापानी मस्तिष्क ज्वर तथा अन्य बीमारियों के बारे में मामला उठाया था लेकिन उन्होने इसे राज्य का मामला बताकर पल्ला झाड लिया था और अब वही बच्चों की मौतों पर सियासत कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मेडिकल कालेज में हुई बच्चाें की मौतों के लिये दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस मामले की जांच के लिये प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जो आक्सीजन की कमी से लेकर अन्य सभी तथ्यों पर जांच कर शीघ्र ही रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: