गोरखपुर, 13 अगस्त, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में हुई बच्चों की मौतों पर कांग्रेस पर सियासत करने का आरोप लगाते हुए कहा “यह सियासत का नही बल्कि संवेदना का मामला है”। श्री योगी ने आज यहां सवाददाता संम्मेलन में कहा कि केन्द्र में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुये गुलाम नबी आजाद जब गोरखपुर के दौरे पर आये थे तो उन्होने गोरखपुर तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में इंसेफ्लाइटिस, एक्यूट इंसेफलाइटिस, जापानी मस्तिष्क ज्वर तथा अन्य बीमारियों के बारे में मामला उठाया था लेकिन उन्होने इसे राज्य का मामला बताकर पल्ला झाड लिया था और अब वही बच्चों की मौतों पर सियासत कर रहे हैं। उन्होने कहा कि मेडिकल कालेज में हुई बच्चाें की मौतों के लिये दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी। इस मामले की जांच के लिये प्रदेश के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जो आक्सीजन की कमी से लेकर अन्य सभी तथ्यों पर जांच कर शीघ्र ही रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेगी।
रविवार, 13 अगस्त 2017
बच्चों की मौत पर सियासत नहीं, संवेदना चाहिए: योगी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें