नयी दिल्ली, 13 अगस्त, अगले महीने सितंबर में कनाडा के खिलाफ होने वाले विश्व ग्रुप प्लेआफ के लिये अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस भारतीय डेविस कप टीम में जगह बनाने के दावेदार नहीं है जबकि शीर्ष एकल खिलाड़ी यूकी भांबरी और साकेत मिनेनी की वापसी तय मानी जा रही है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) की सोमवार को त्रिशूर में होने वाली चयनसमिति की बैठक में टीम चयन के समय पेस के नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। 44 वर्षीय पेस को इस वर्ष अप्रैल में उज्बेकिस्तान के खिलाफ खेले गये पिछले मुकाबले में छह सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। लेकिन नये कप्तान महेश भूपति ने उन्हें अंतिम चार में नहीं रखा था। इससे नाराज पेस मुकाबले के बीच से ही निकल गये और बाद में भूपति ने खुलासा किया कि उन्होंने पेस से कभी अंतिम चार में जगह का वादा नहीं किया था। भांबरी और मिनेनी दोनों ही चोटिल होने के कारण उज्बेकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले थे। लेकिन अब उनकी एटीपी टूर में वापसी हो गयी है आैर वह 15 से 17 सितंबर के बीच होने वाले मुकाबले के लिये वापसी करेंगे। विश्व के नंबर आठ खिलाड़ी डोमिनिक थीम को हरा चुके रामकुमार रामनाथन एकल में तीसरे खिलाड़ी होंगे। बोपन्ना का युगल में चयन तय माना जा रहा है। प्रज्नेश गुणेश्वरन और एन श्रीराम बालाजी को टीम में रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर रखा जा सकता है। भारतीय टीम मुकाबले से एक सप्ताह पहले न्यूयार्क में कोलंबिया विश्वविद्यालय में अभ्यास शिविर में हिस्सा लेगी।
रविवार, 13 अगस्त 2017
पेस के नाम पर विचार नहीं, युकी-साकेत की वापसी तय
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें