क्वेटा, 15 अगस्त, पाकिस्तान में बलूचिस्तान प्रांत के हरनाई जिले में कल रात आत्मघाती हमले में आठ सैनिकों सहित 15 लोगों की मौत हो गयी। इस इलाके में कुछ दिनों में ही यह दूसरा हमला है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से लगभग सौ मील दूर स्थित हरनाई जिले में आत्मघाती हमलावर ने अपनी बाइक से एक सैन्य वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद हुए बम विस्फोट में आठ सैनिक और सात अन्य नागरिक मारे गये। अलगाववादी संगठन बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने क्वेटा में संवाददाताओं को फोन कर इस हमले की जिम्मेदारी ली। सेना प्रमुख जनरल कमर बाजवा ने ट्वीट किया , “ यह हमला ब्रिटिश राज से आजादी की 70वीं वर्षगांठ समारोह में बाधा डालने के प्रयास के तहत किया गया है लेकिन इन हमलों से देश का मनोबल टूटने वाला नहीं है।” अलगाववादी संगठन कई दशकों से पाकिस्तान सरकार से गैस के अपार भंडार वाले क्षेत्र में बड़े हिस्से की मांग करते आ रहे हैं। पाकिस्तान से होकर जाने वाली 57 बिलियन कीमत वाला चीन-व्यापारिक गलियारे की परियोजना का केन्द्र भाग भी यही क्षेत्र है। पिछले साल कई बम हमले होने के बाद अफगानिस्तान और ईरान की सीमा पर स्थित इस क्षेत्र में अन्तरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट सहित स्थानीय उग्रवादियों की सक्रियता पर ध्यान खींचा था।
बुधवार, 16 अगस्त 2017
पाकिस्तान में आत्मघाती हमला, 15 मरे
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें