दुमका (अमरेन्द्र सुमन) 14 अगस्त की शाम 4:00 बजे भारी बारिश में भी मंत्री युवा मोर्चा एवं राष्ट्रीय युवा शक्ति के तत्वावधान में बीजेपी कार्यालय दुमका से "संकल्प तिरंगा यात्रा "रैली निकाली गयी जिसमें 2 हजार से भी ज्यादा युवकों ने हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय के जयकारों के साथ रैली की शुरुआत की। दुमका के विभिन्न स्थानों यथा- भागलपुर रोड, टाटा शोरूम, टीन बाजार, नीचे बाजार, वीर कुॅवर चौक होते हुए रैली वापस बीजेपी कार्यालय पहुॅची। राष्ट्रीय युवा शक्ति के सदस्यों ने जागरूकता अभियान का समापन किया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के समाज कल्याण मंत्री डॉ.लुईस मरांडी, विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय युवा विशेष आमंत्रित सदस्य मार्टिन किस्कु, प्रदेश युवा मंत्री मनीष दुबे, ज़िलाअध्य्क्ष निवास मंडल, युवा ज़िलाध्य्क्ष अमित रक्षित, महिला मोर्चा व सभी मंच-मोर्चा के पधादिकारियों ने भाग लिया। स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाने के लिए जागरूकता करना रैली की विशेषता रही। राष्ट्रीय युवा शक्ति ने लोगों से अपील किया कि देश के सम्मान व तिरंगें की शान के लिये तत्पर जवानों की हौसला अफजाई के लिए अपने-अपने घरों में एक राष्ट्रीय ध्वज लगाए व शहीद हुए वीर जवानों शहीद के नाम दीप जलाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।
सोमवार, 14 अगस्त 2017
दुमका : बारिश में भी "संकल्प तिरंगा यात्रा" में युवाओं ने लिया हिस्सा
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें