पल्लेकेल, 14 अगस्त, विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सोमवार को 3-0 की क्लीन स्वीप के साथ विदेशी जमीन पर इतिहास रचते हुये यहां एक दिन पहले ही स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना लिया। भारत ने 85 साल के इतिहास में केवल एक बार ही विदेशी मैदान पर सीरीज में तीन टेस्ट जीते हैं और अब विराट के नेतृत्व में एक बार फिर टीम इंडिया ने यहां श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में पारी और 171 रन से जीत अपने नाम कर इतिहास रच दिया। भारत ने इससे पहले विराट के ही नेतृत्व में 22 साल के अंतराल पर पिछले श्रीलंका दौरे में तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। देश के सफल कप्तानों में शुमार हो चुके 28 साल के विराट के नेतृत्व वाली नंबर एक टेस्ट टीम के खिलाड़ियाें ने बिना किसी परेशानी के तीसरे टेस्ट मैच को तीन दिनों के भीतर ही निपटा दिया और लगातार दूसरे मैच में फॉलोऑन की शर्मिंदगी झेल रही श्रीलंकाई टीम को उसकी दूसरी पारी में 74.3 ओवरों में 181 रन पर ढेर कर दिया। भारत ने पहले गाले टेस्ट में श्रीलंका को 304 रन और दूसरे टेस्ट में पारी तथा 53 रन से शानदार जीत अपने नाम की थी और ये दोनों मैच चार दिन के भीतर ही निपटा दिये थे। भारतीय टीम के लिये तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने 15 ओवरों में 32 रन पर तीन विकेट निकाले जबकि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 28.3 ओवरों में 68 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिये। अश्विन ने आखिरी बल्लेबाज लाहिरू कुमारा(10) को बोल्ड कर श्रीलंकाई पारी को ड्रिंक्स के कुछ देर बाद निपटाते हुये अपनी टीम की जीत की औपचारिकता को पूरा किया।
मंगलवार, 15 अगस्त 2017
ऐतिहासिक जीत से टीम इंडिया ने मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें