राज्यमंत्री श्री मीणा ने ध्वजारोहण कर परेड़ की सलामी ली
- सांस्कृतिक कार्यक्रमों को दर्शकगण एकटक देखते रहे, उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुरस्कृत हुए
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर जिला मुख्यालय के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर मार्च पास्ट के अलावा छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। समारोह के मुख्य अतिथि श्री मीणा ने कलेक्टर श्री अनिल सुचारी और पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के साथ सफेद रंग की जिप्सी वाहन पर सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात् उन्होंने प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया। संदेश वाचन उपरांत मध्य प्रदेश गान का गायन हुआ। समारोह में हर्ष फायर उपरांत प्रगति के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारों को मुक्त आकाश में छोड़कर स्वतंत्रता का संदेश दिया गया। स्वतंत्रता दिवस पर स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅ दी गई जिन्हें उपस्थित जनसमूह द्वारा करतल ध्वनि से सराहा गया। मुख्य समारोह में विशेष सशस्त्र बल 34 बटालियन, जिला पुलिस बल एक एवं दो, जिला नगर सेना, एनसीसी सीनियर एसएटीआई, कन्या महाविद्यालय, एनसीसी जूनियर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एसएसएल जैन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, जिला गाइड दल एक एमएलबी, जिला गाइड दल दो शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेरपुरा, ओलम्पस हायर सेकेण्डरी के बैण्ड दल द्वारा मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। इसके अलावा नगर की चार शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिसमें कन्या महारानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा ‘‘ये मेरा इंडिया.......’’,ट्रिनिटी कान्वेंट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के छात्रों द्वारा ‘‘विद्या पाओ तुम.............’’, साकेत एमजीएम के विद्यार्थियों द्वारा ‘‘जो बोले सो निहाल.........’’ तथा ओलम्पस हायर सेकेण्डरी स्कूल के बैण्ड दल द्वारा मनमोहन प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मीणा ने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों और स्वंयसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं खेलो के क्षेत्र में उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाले खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र एवं शील्ड प्रदाय कर सम्मानित किया। कार्यक्रम स्थल पर विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह दांगी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, काॅ-आपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा व अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक, पत्रकारो के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थी। समारोह में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक डाॅ दीप्ति शुक्ला ने किया। स्वतंत्रता लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दिनेश सोनी, जनप्रतिनिधिगण के अलावा कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर, सीईओ जिला पंचायत श्री दीपक आर्य, एडीएम श्री एचपी वर्मा एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के साथ सहभोज किया। बच्चों एवं अन्य सभी के लिए सब्जी, पूड़ी, खीर के अलावा लड्डू वितरित किए गए। इस अवसर पर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की नोड्ल अधिकारी कीर्ति चैहान, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचएन नेमा, डीपीसी श्री सुरेश कुमार खांडेकर के अलावा शैक्षणिक संस्थाओं के गुरूजन और अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
अनेक जगह हुआ ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर जिला मुख्यालय पर अनेक जगह ध्वजारोहण हुआ जिसमें नगरपालिका कार्यालय में नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत कार्यालय मंे जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कार्यालय में अध्यक्ष श्री श्यामसुन्दर शर्मा ने, विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ने अपने जनपद कार्यालय में ध्वजारोहण किया। कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने कलेक्टर निवास, कलेक्टेªट एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी विनीत कपूर ने तथा अन्य शासकीय कार्यालयों में विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा तथा विदिशा प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष श्री भरत राजपूत के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें