कोलकाता, 12 सितंबर, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज पश्चिम बंगाल सरकार की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा में शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने मानवाधिकार संगठनों से अनुरोध किया कि वे इसके खिलाफ आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि हिंसा बंगाल में भाजपा को बढ़ने से नहीं रोक सकती। शाह राज्य की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के आखिरी दिन संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैं उन पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मिला, जो पिछले छह महीनों में बंगाल में राजनीतिक हिंसा के शिकार हुए हैं.... यह सब इसलिए हुआ क्योंकि उन लोगों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की विचारधारा का समर्थन नहीं किया।’’ शाह ने कहा, ‘‘मैं यहां लोगों से पूछना चाहता हूं- कि यह रवींद्रनाथ टैगोर का बंगाल है? क्या यह स्वामी विवेकानंद का बंगाल है? तृणमूल कांग्रेस के अलावा अन्य किसी राजनीतिक पार्टी को किसी भूमिका के लिए कोई आजादी नहीं है।’’ उन्होंने कहा कि इस प्रकार की हिंसा शायद कहीं नहीं देखी गयी होगी। ममता बनर्जी सरकार पर निशाना साधते हुए शाह ने आरोप लगाया कि कई लोग मारे गए, कई घायल हुए और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया। शाह ने कहा कि ऐसे माहौल में बंगाल में विकास नहीं हो सकता। उन्होंने मानवाधिकार संगठनों से अनुरोध किया कि वे राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ राजनीतिक हिंसा की रिपोर्ट दें। उन्होंने कहा कि मानवाधिकार संगठनों के सदस्यों को बसीरहाट, बीरभूम और राज्य में अन्य स्थानों पर जाना चाहिए और राजनीतिक हिंसा के पीड़ितों से बातचीत करनी चाहिए।
मंगलवार, 12 सितंबर 2017
शाह ने तृणमूल पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा का आरोप लगाया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें