बिहार : दूध में 1,2 और 3 रूपये की बढ़ोतरी, रिटेलरों ने 1.20 रू.के बदले 5 रू. कमीशन देने की मांग की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 सितंबर 2017

बिहार : दूध में 1,2 और 3 रूपये की बढ़ोतरी, रिटेलरों ने 1.20 रू.के बदले 5 रू. कमीशन देने की मांग की

bihar-milk-price-hike
पटना.विशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादन सहकारी संद्य लिमिटेड के बैनर तले पटना डेयरी प्रोजेक्ट के पत्रांक 3631 दिनांक 20.09.2017 के अनुसार 22.09.2017 से पटना/हाजीपुर/छपरा/बिहारशरीफ समेत.बिहार के अन्य जिलों में दूध महंगा हो गया. इसके साथ ही बिहार में लोगों पर एक बार फिर से महंगाई की मार पड़ी है. रोजमर्रा की जरूरतों में शामिल दूध की कीमतों में भारी इजाफा किया गया है. बिहार में दूध के सबसे बड़े सप्लायर डेयरी यानी सुधा ने दूध की कीमतों में 2 से 3 रूपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया है. दूध की नई कीमतें कल 22.09.2017 दिन शुक्रवार से लागू हो जायेंगी. सुधा ने जो नया रेट चार्ट जारी किया है उसके मुताबिक सुधा गोल्ड हाफ लीटर पैक 23 रू. से 24 रू.में, सुधा गोल्ड एक लीटर 45 रू. से 48 रू.में, एस.एम.हाफ लीटर 20 रू.से 21रू.में, एस.एम.एक लीटर 39 रू.से 40 रू.में, काउ मिल्क हाफ लीटर 19 रू.से 20 रू.में,  काउ मिल्क एक लीटर 37 रू.से 40 रू. में, टी.एम.हाफ लीटर 18 रू.से 19 रू.में, टी.एम. एक लीटर 35 रू. से 37 रू. में, डी.टी.एम.हाफ लीटर 16 रू. से 17 रू.में, डी.टी.एम.एक लीटर 32 रू.से 34 रू.में, टी.स्पेशल हाफ लीटर 18 रू.से 19 रू.में, टी.स्पेशल एक लीटर 36 रू. से 38 रू.में और डी.टी.एम. 200 एमएल पैक 7.00 रू. में बदलाव नहीं किया गया है.


यह परेशानी में डाल दिया है.टोंड मिल्क जो पहले 35 रुपये प्रति लीटर था अब 37 रुपये लीटर मिलेगा. सुधा ने गोल्ड मिल्क की कीमत में तीन रूपये का इजाफा किया है. पहले ये दूध 45 रुपये लीटर मिलता था जो अब 48 रूपये प्रति लीटर मिलेगा. सुधा ने गाय के दूध की कीमतों में भी तीन रूपये का इजाफा करते हुए इसकी कीमत 37 रुपये से 40 रुपये कर दिया है. बिहार स्टेट कॉपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड और कॉम्फेड ने बिहार और झारखंड दोनों स्टेट में दूध और दूध उत्पादों की कीमत बढ़ाने का फैसला लिया है. सुधा प्रबंधन ने कीमत में बढ़ोतरी का कारण दूध की खरीद महंगा होना बताया है. आपको बता दें की गुरूवार से ही नवरात्र का पर्व शुरू हुआ है जिसमें दूध की खपत आम दिनों से ज्यादा होती है. सुधा के बाद अब दूध की सप्लाई करने वाले निजी डेयरी संचालकों और खटाल मालिकों के भी कीमतों में इजाफा करने की संभावना बढ़ गई है. दूध की कीमत में बढ़ोतरी करने के साथ ही रिटेलर भी प्रति लीटर 5.00  रूपये कमीशन देने की मांग करने लगे हैं. रिटेलरों का कहना है कि प्रति लीटर 1.10 पैसा कमीशन मिलता था.दूध की कीमत डेढ़ साल पहले बढ़ायी गयी थी तो हम रिटेलरों को 10 पैसा कमीशन में इजाफा कर 1.20 पैसा कर दिया गया. इस बढ़ोतरी में फिलवक्त ठेंगा दिखला दिया है. रिटेलरों का कहना है कि हमलोग 20 हजार रू.में डीप फ्रीज खरीदते हैं।मिल्क रखने के ट्रे बॉक्स 240 रू.में खरीदते हैं. दूध खराब होने पर वापसी का प्रावधान नहीं है. और तो और बिजली बिल भी देना पड़ता है.

कोई टिप्पणी नहीं: