कोलकाता, 21 सितम्बर, कलकत्ता उच्च न्यायालय ने पश्चिम बंगाल सरकार के मुहर्रम के दिन दुर्गा मूर्ति विसर्जित न करने संबंधी आदेश को निरस्त करते हुए आज मुहर्रम पर भी मूर्ति विसर्जन की अनुमति दे दी, मुख्य न्यायाधीश आर. के. तिवारी (कार्यवाहक) की अध्यक्षता वाली दो न्यायाधीशों की खंडपीठ ने राज्य सरकार को मुहर्रम के दिन दोनों समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये पर्याप्त सुरक्षाबल तैनात करने का भी आदेश दिया, इससे पहले न्यायालय ने कल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन पर रोक लगाने संबंधी आदेश पर राज्य सरकार जवाब तलब किया था। न्यायमूर्ति तिवारी ने कहा कि सुश्री बनर्जी ने कहा है कि राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द्र कायम है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द्र है तो उन्हें किस बात का डर है। सुनवाई के दौरान राज्य सरकार के महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने खंडपीठ से सवाल किया कि अगर मुहर्रम के दिन मूर्ति विसर्जन करने के दौरान अराजकता की स्थिति हुई तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इसके जवाब में मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि राज्य सरकार हर स्थिति से निपटने में सक्षम है। श्री दत्ता ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय को बताया था कि विजया दशमी के दिन दुर्गा मूर्ति विसर्जन का समय ममता सरकार द्वारा पूर्व में निर्धारित वक्त से चार घंटे बढ़ाकर रात 10 बजे तक किया जाएगा। श्री दत्ता ने कहा कि सरकार ने गुरुवार को नया आदेश जारी किया है, पिछले आदेश में छपाई के दौरान त्रुटि हो गयी थी। गौरतलब है कि सुश्री बनर्जी ने 23 सितम्बर को ट्विटर पर प्रदेशवासियों से कहा था कि 30 सितम्बर को विजय दशमी के दिन शाम छ: बजे तक ही मूर्ति विसर्जन किया जाएगा और अगले दिन एक अक्टूबर को मुहर्रम होने के कारण दिनभर मूर्ति विसर्जन नहीं किया जाएगा। उसके बाद मूर्ति विसर्जन दो और तीन अक्टूबर को किया जा सकेगा।
शुक्रवार, 22 सितंबर 2017
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मूर्ति विसर्जन पर राज्य सरकार का आदेश किया निरस्त
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें