कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए तैयार है केंद्र : राजनाथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए तैयार है केंद्र : राजनाथ

central-govt-is-ready-to-resolve-the-kashmir-issue-rajnath
श्रीनगर 11 सितम्बर, केद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज दोहराया कि कश्मीर मुद्दे के समाधान को लेकर केंद्र सरकार सभी पक्षों से बातचीत के लिए तैयार है। जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर आये श्री सिंह ने यहां से जम्मू रवाना होने से पहले संवाददाताओं को बताया कि विभिन्न संगठनाें के करीब 55 प्रतिनिधियों ने उनसे मुलाकात की है। केंद्र सरकार कश्मीर समस्या को सुलझाने के लिए सभी पक्षों से बातचीत के लिए राजी है, हालांकि ऐसी किसी बातचीत के लिए किसी को औपचारिक आमंत्रण नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा, “ मैं कश्मीर मुद्दे के समाधान के प्रति इच्छुक पक्षों से बातचीत के लिए खुले दिल और दिमाग से यहां आया हूं। ” उन्होंने कहा कि राज्य का यह उनका पांचवा दौरा है और यह इस बात काे इंगित करता है कि राज्य में शांति की बहाली को केंद्र कितना महत्व देता है। श्री सिंह ने कहा , “ राज्य में शांति और विकास की बहाली के लिए अगर मुझे 50 बार भी यहां का दौरा करना पड़े तो मैं कोई संकोच नहीं करूंगा। हम कश्मीर समस्या का समाधान चाहते हैं और इसके लिए हम यहां के लोगों से मिलने लगातार आ रहे हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: