गुजरात में सरकार बनी तो 4000 प्रति माह तक बेरोजगारी भत्ता देगी कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 सितंबर 2017

गुजरात में सरकार बनी तो 4000 प्रति माह तक बेरोजगारी भत्ता देगी कांग्रेस

congress-to-give-rs-4000-if-forms-govt-in-gujarat
अहमदाबाद, 12 सितंबर,  गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले विपक्षी दल कांग्रेस ने आज दावा किया कि अगर यह सत्ता में आती है कि नवसर्जन गुजरात युवा रोजगार योजना के तहत राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को हर माह बेरोजगारी भत्ता समेत अन्य सुविधाएं दी जायेंगी। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री भरतसिंह सोलंकी ने प्रदेश प्रभारी अशोक गेहलोत और अन्य नेताओं की मौजूदगी में एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि पोस्टग्रेजुएट बेरोजगारों को प्रति माह चार हजार, ग्रैजुएट को 3500 रूपये और 12 वीं पास बेरोजगारों को प्रति माह तीन हजार रूपये का भत्ता तब तक दिया जायेगा जब तक उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती। उन्होंने राज्य में 40 लाख बेरोजगार होने का दावा किया। श्री सोलंकी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को स्मार्ट फोन तथा सस्ता रिण भी मुहैया कराया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ विधायक शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि इस योजना के लिए पंजीकरण का काम भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: