मोतिहारी 12 सितम्बर, बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक फैसल रहमान से अपराधियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि राजद विधायक के मोबाइल पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने विधायक को जान से मारने की धमकी भी दी है। मामले को लेकर विधायक फैसल रहमान ने ढाका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी हैं। वहीं, राजद विधायक ने पूरे मामले को लेकर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से भी बात की है। विधायक का कहना है कि सुबह करीब नौ बजे किसी अज्ञात ने उनके मोबाइल फोन पर कॉल किया। दूसरी तरफ अज्ञात ने अपशब्द बोलते हुए 20 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
मंगलवार, 12 सितंबर 2017
बिहार : राजद विधायक से बीस लाख की रंगदारी मांगी
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें