विभाजनकारी ताकतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं : राहुल गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 सितंबर 2017

विभाजनकारी ताकतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रही हैं : राहुल गांधी

division-politics-harming-india-in-abroad-rahul-gandhi
न्यूयॉर्क, 21 सितंबर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि भारत की छवि एक शांतिपूर्ण एवं सामंजस्यपूर्ण राष्ट्र की है और देश को बांटने वाली ताकतें उसकी इसी छवि को बर्बाद कर रही हैं। राहुल गांधी (47) दो सप्ताह के लिये अमेरिका यात्रा पर थे और अपनी इस यात्रा का समापन उन्होंने ऐतिहासिक ‘टाइम्स स्क्वायर’ के निकट होटल बॉल रूम में करीब 2,000 समर्थकों को संबोधित कर किया। यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने अमेरिका में थिंक टैंक, छात्रों, नेताओं और शिक्षाविदों से भारत को लेकर अपने दृष्टिकोण पर चर्चा की। प्रवासी भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुये राहुल ने कहा: ‘‘भारत ने हमेशा दुनिया को दिखाया है कि कैसे सौहार्द्रपूर्ण तरीके से रहा जाये। हजारों वर्ष से भारत की प्रतिष्ठा शांति एवं सौहार्द्र की रही है। इसे चुनौती दी जा रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे देश में ऐसी ताकते हैं जो इसे बांट रही हैं। यह देश के लिये बेहद खतरनाक है तथा विदेशों में हमारी प्रतिष्ठा को बर्बाद कर रही हैं।’’ राहुल ने जोर देकर कहा कि दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुनिया बदल रही है और लोग भारत की ओर उम्मीद से देख रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हिंसा से ग्रस्त दुनिया में कई देश भारत की ओर उम्मीद से देख रहे हैं और वे कह रहे हैं कि 21वीं सदी का जवाब भारत के पास हो सकता है। संभवत: 21वीं सदी में शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व का जवाब भारत के पास हो सकता है। इसलिए हम अपनी बेहद बहुमूल्य संपत्ति को खो नहीं सकते।’’ उन्होंने कहा कि भारत की सबसे बड़ी संपत्ति इसकी 1.3 अरब जनता है जो खुशी-खुशी, अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए शांतिपूर्ण ढंग से रहती आ रही है। उन्होंने कहा, ‘‘और इसके लिये दुनिया हमारा सम्मान भी करती है। भारत एक ऐसा देश है जो उसके सभी लोगों का है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: