पटना 21 सितम्बर, बिहार में रोहतास और जमुई जिले की पुलिस ने आज भारी मात्रा में देशी शराब बरामद कर इस धंधे में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। डेहरी आॅन सोन से प्राप्त सूचना के अनुसार, रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाने की पुलिस ने पीतांबरपुर गांव के निकट शाम में एक कार पर तस्करी कर ले जायी जा रही 1,905 पाउच देशी शराब बरामद की। बरामद शराब झारखंड निर्मित है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस दौरान एक कारोबारी जयप्रकाश पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया। छापेमारी के दौरान कार पर सवार तीन अन्य तस्कर फरार हो गये। पुलिस के अनुसार फरार धंधेबाजों की पहचान कर ली गयी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जमुई से मिली सूचना के मुताबिक खैरा थाना की पुलिस ने बड़ीबाग गांव के निकट बड़ीबाग-गरही मार्ग से मोटरसाइकिल पर देशी शराब लेकर जा रहे पांच धंधेबाजों को धरदबोचा। इन कारोबारियों के पास से 350 पाउच देशी शराब बरामद की गयी । पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारियों में रोहित कुमार, महेश चौधरी, गुड्डु कुमार, सुनील कुमार और मुन्ना कुमार शामिल है। पूछताछ में इन्होंने बताया कि वे झारखंड के गिरिडीह से शराब लेकर लखीसराय जा रहे थे।
शुक्रवार, 22 सितंबर 2017
बिहार में भारी मात्रा में देशी शराब बरामद, छह गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें