नयी दिल्ली, 12 सितम्बर, दिल्ली पुलिस ने इन शिकायतों की जांच शुरू कर दी है कि ईडी निदेशक के लैंडलाइन नंबर से कुछ लोगों को समन कॉल किए गए हैं जिनके खिलाफ धनशोधन मामले की जांच चल रही है। आधिकारिक व्यवस्था के मुताबिक ईडी के समन या तो पंजीकृत डाक या आधिकारिक कूरियर के माध्यम से भेजे जाते हैं। इस बारे में फोन कॉल नहीं किया जाता है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने हाल में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि पांच सितम्बर को दिल्ली के एक व्यवसायी को फोन कर उनका पता मांगा गया ताकि पीएमएलए के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समन उन्हें भेजे जा सकें। कुछ दूसरे मामले भी सामने आए। ‘‘अज्ञात’’ कथित कॉल ईडी निदेशक करनाल सिंह के आधिकारिक लैंडलाइन नंबर से किए गए। ईडी के सूत्रों ने कहा कि इस तरह के कॉल जिन लोगों को किए गए उन्होंने मामले को एजेंसी के मुख्यालय के संज्ञान में लाया जिसके बाद अंदरूनी जांच की गई। उन्होंने कहा कि ईडी मुख्यालय ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में मामला दर्ज कराया है।
मंगलवार, 12 सितंबर 2017
ईडी निदेशक के नंबर से कॉल की पुलिस जांच शुरू
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें