झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 11 सितम्बर

देश व प्रदेश के पत्रकारों को सक्षम,सबल व सुरक्षित बनाने का प्रयास भारतीय पत्रकार संघ के द्वारा किया जायेगा। 
  • भारतीय पत्रकार संघ का सम्मेलन 10 दिसंबर रविवार को इंदौर में संम्पन्न हुआ!

jhabua news
झाबुआ। भारतीय पत्रकार संघ से जुडे पत्रकारों को देश भर में सक्षम,सबल और सुरक्षित बनाने की पहल प्रारंभ की जा रही है। जिसके अंतर्गत पत्रकारों के हितों का ध्यान रखा जायेगा और उन्हे स्वास्थ्य,शिक्षा के क्षेत्र में भी सुविधा मुहैया कराई जायेगी। साथ ही साथ पत्रकारों को एक पारिवारीक माहौल प्रदान किया जायेगा । उक्त निर्णय भारतीय पत्रकार संघ की राष्ट्यि व प्रादेशाीक ईकाई की संयुक्त कार्यकारिणी बैठक और पत्रकार सम्मेलन के बिच पत्रकारों की बडी संख्या में उपस्थिति के बिच लिया गया। दिनांक 10 सितंबर रविवार को इंदौर के एक इंटर नेशनल होटल में भारतीय पत्रकार संघ का सम्मेलन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संक्षा लोक स्वामी के मालिक जीतू सोनी,क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार प्रो.प्रतीक श्रीवास्तव,प्रकाश हिन्दूस्तानी,एआयजे के राष्ट्ीय अध्यक्ष प्रमोद एस.धाडणेकर एवं प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा थें। इस अवसर पर कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट कर भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा,संयोजक सलिम शेरानी,युवा ईकाई के अध्यक्ष विक्कि पंडित ने अतिथियों का स्वागत किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संक्षा लोकस्वामी के मालिक एवं संगठन के संरक्षक जीतू सोनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहां कि आज के दौर में पत्रकारिता का कार्य चुनोती पूर्ण हो गया है और इसमें राजनैतिक रूप से लोग रंजिश भी निकालने लगे है। जिसके कारण पत्रकारों का काम जोखिम पूर्ण हो गया है जिसके लिये पत्रकारों की एकजुटता आवश्यक है। शा व दशा दोनों ही बदल गई है। देश के प्रमुख मिडिया क्षेत्र के लोग चाटुकारिता व व्यावसायिकता वाली पत्रकारिता को बढावा दे रहे है ऐसें में पत्रकारिता की रक्षा का वास्तविक दायित्व ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों पर अधिक है। वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश हिन्दुस्तानी ने प्रदेश में पत्रकारों के लिये प्रोटेक्शन एक्ट बनाने एवं उसे लागू करने की मांग उठाई। तथा प्रदेश व देश में पत्रकारों पर हो रहे हमलों में उनकी सुरक्षा की मांग की। इस अवसर पर भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेशाअध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा ने संबोधित करते हुए कहां की भारतीय पत्रकार संघ के बैनर तले प्रदेश भर में पत्रकारांे को ट््रनिंग देने के लिये आगामी समय में वर्कशापों का आयोजन संभागीय व जिला स्तर पर किया जायेगा।पत्रकारों के कल्याणार्थ बिमा,स्वास्थ्य व शिक्षा का लाभ दिलाया जायेगा। प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा के लिये कानून बनाने हेतु प्रदेश सरकार पर दवाब डाला जायेगा। प्रदेश में पत्रकारों की पेंशन बढाने के लिये सरकार से मांग की जायेगी।भारतीय पत्रकार संघ के सदस्यों को देश के अलग अलग राज्यों  में भ्रमण करवाकर उन्हे वहां के कार्यो से अवगत कराया जायेगा। पत्रकारों के परिवारों को भी संगठन से जोडकर उनमें पारिवारिक भावना जागृत की जायेगी। तथा संगठन को मजबूती प्रदान की जायेगी। इस असवर पर संयोजक सलिम शेरानी तथा उपाध्यक्ष राशिद कुरेशी ने आगमी दिनों में झाबुआ जिले के मेघनगर व रतलाम जिले के आलोट में पत्रकारों के प्रादेशिक स्तर के सम्मेलन करने की घोषणा की गई। सम्मेलन के दोरान गुजरात के संतोष कुमार त्रिवेदी भारतीय साईकिलीग कोच का सम्मान भी किया गया। वहीं मेघनगर के पत्रकार अनुप भंडारी को सगठन का प्रदेश महासचिव तथा निलेश भानपुरिया को युवा ईकाई इंदौर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा द्वारा की गई । साथ ही साथ युवा पत्रकार शाहनवाज खांन,व संचय जौहरी को युवाई ईकाई की राष्ट्ीय कार्यकारिणी में शामिल किया गया। सम्मेलन को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष मयुर सेठ,झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष सत्य पाॅल,महाराष्ट् प्रदेश अध्यक्ष जगन्नाथ कामथ,ने भी संबोधित किया।  सम्मेलन में मध्य प्रदेश के झाबुआ, मेघनगर,थांदला, इंदौर, उजैन, नागदा, उन्हेल, आलोट, खाचरोद, रतलाम, मंदसौर, खवासा, थांदलारोड,  डिडोरी, जबलपुरा, आलिराजपुर, बदनावर, राजौद, खिलेडी, मनावर, नैनपुर, पानसेमल, बडवानी, सांरगी, पलसूद, संेधवा, नलखेडा, खरगौन, राजपुर, महाराष्ट् प्रदेश के धूले,मुबंई,झारखंड बोकारों ,उत्तरप्रदेश,गुजरात के बडौदा,डभाई आदि स्थानों से बडी संख्या में पत्रकार जुटे। कार्यक्रम का संचालन प्रदेशाध्यक्ष दिलीप सिंह वर्मा ने किया और आभार विक्कि पंडित ने माना। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्गान के साथ समापन हुआ और सहभोज का आयोजन किया गया। भारतीय पत्रकार संघ मध्य प्रदेश ईकाई की और से आये हुए समस्त अतिथियों एवं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।     


नवीन युवा सेना का गठन कर आगामी चुनावी योजना का मंथन किया गया

झाबुआ। षिवसेना द्वारा आगामी चुनावों को लेकर राणापुर में बैठक का आयोजन की गई। जिसमें षिवसेना युवासेना मध्यप्रदेष राज्य प्रमुख ठाडेष्वर महावरजी के आदेषानुसार मप्र के 230 विधानसभा क्षेत्रो में युवासेना एवं विद्यार्थी सेना की स्थापना सहित संगठन के उम्मीदवारों के चयन पूर्व वास्तविक स्थिति के परीक्षण के चयन हेतु इन्दौर जिले के दो आयोजन पूर्ण कर रविवार को युवासेना राज्य प्रमुख पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया का झाबुआ दौरे पर आए ने अपनी सहभागीता दी। जिसमें सभी सम्मानिय सदस्यों का पुष्प हार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्य प्रमुख भदौरिया के साथ उपराज्य प्रमुख जितु बाबा, इन्दौर जिला प्रमुख प. महेष शर्मा (लखन), इन्दौर महानगर प्रमुख परमजीत सिंह मेकन, इन्दौर जिला सहसंगठन प्रमुख सागर चैहान भी उपस्थित हुये। झाबुआ आगमन पर जिले के प्रमुख षिवसेना जिलाध्यक्ष राजेष तिवारी एवं जिला ग्रामिण प्रमुख विषाल राठौर और कई अन्य षिवसेना के साथीगणो द्वारा सभी सम्मानिय साथियों का पुष्प हार से स्वागत किया गया।

तपोत्सव अनुमोदनार्थ पांच दिवसीय संघ यात्रा का हुआ आयोजन, नगर से 200 से अधिक श्रावक तीर्थयात्रा पर हुए रवाना

झाबुआ । परम पूज्य वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमदविजय ऋषभचन्दसूरीजी मसा. आदि ठाणा पांच  के झाबुआ नगर मे हो रहे ऐतिहासिक चातुर्मास के दौरान जहां तपस्या एवं धर्म की गंगा प्रवाहित हो रही है वहीइसी चातुर्माय में संसार साग को जीवों को तारणहार करने वाले तीर्थ के माध्यम से इस पवित्र चातुर्मास में तीर्थाटन का अत्यन्त ही महत्व होता है । और पूजनीय आचार्य देवेश की प्रेरणा से 8,9,10,11,16 एव1 19 उपवास सें सिद्धितप  एवं मास क्षमण आदि तपस्याओं के आराधकों को संघ यात्रा कराने का शुभ लाभमेघनगर निवासी समाजसेवी सुरेशचन्द्र पप्पु भैया एवं पूरणमल जैन परिवार मेघनगर द्वारा लिया गया और सोमवार को प्रातः 7-30 बजे प्रभूदर्शन, आचार्य भगवंत एवं साधु भंगवंतो के श्रीमुख से मांगलिक का श्रवण का करीब 300 से अधिक संघ यात्री जिसमे तपस्वी श्रावक श्राविकाये एवं श्री संघ की महिला मंडल की सदस्याओं ने तीर्थयात्रा पर प्रस्थान किया । पूज्यमुनि रजतचन्द्रविजयजी मसा ने सबको मंगलमय यात्रा के आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि तीर्थकर  पमरात्मा ने श्रावक के 11 वार्षिक कर्तव्यों में तीर्थ की प्रभावना एवं संघ की यात्रा भी कर्तव्य बताया है जो श्रावकों को अपने जीवनकाल मे अवश्य पूर्ण करना चाहिये । संघ यात्रा और तीर्थ की प्रभावना श्रावक जीवन का परम कर्तव्य है । झाबुआ से  श्रीसंघ यात्रा मेघनगर, से बांसवाडा,  पहूंची जहां आचार्य देवेश के षिष्य पीयूषचन्द्र विजय जी मसा जो चातुर्मास कर रहे है का श्री संघ ने दर्शन वंदन किया तािा उसने आशीर्वाद प्राप्त किया । श्री संघ की यात्रा वहां से रणकपुर, नाकोडाजी, कशरियाजी, दसाई, आदि तीर्थ पर जोकर प्रभू वंदन करेगें ।

लोगो ने देखा एवं सुना मुख्यमंत्री का ‘‘दिल से‘‘ कार्यक्रम

झाबुआ ।रविवार को शाम 6.00 बजे दूरदर्शन मध्य प्रदेश एवं आकाशवाणी से प्रसारित मुख्यमंत्री के ‘‘दिल से‘‘ कार्यक्रम को जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रेडियो एवं टीवी पर देखा एवं सुना गया। इसके लिये छात्रावासो एवं आश्रमों में विद्यार्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी ।

मिशन इन्द्रधनुष 14 जनवरी 2018 तक चलेगा, सफल आयोजन के लिए दिया गया प्रशिक्षण

jhabua news
झाबुआ । स्वास्थ्य विभाग द्वारा माह अक्टूबर, नवम्बर, दिसम्बर, व  जनवरी 2018 तक प्रतिमाह 07 से 14 तारीख तक सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम चलाया जाएगा। मिशन इन्द्रधनुष अंतर्गत जिले के टीकाकरण से छूटे लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। अभियान के सफल आयोजन के लिए जिला चिकित्सालय झाबुआ के प्रशिक्षण कक्ष में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अमले को संयुक्त रूप से प्रशिक्षण दिया गया। मिशन इन्द्रधनुष में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। लापरवाही करने वाले वरिष्ठ अधिकारी से लेकर मैदानी अमले तक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। इसलिए अपना काम ईमानदारी से करे। अच्छा काम करने वालो को पुरस्कृत भी किया जाएगा।  निर्माण साइटो, झुग्गी बस्तियों एवं माता-पिता के साथ पलायन पर रहने वाले बच्चों पर विशेष फोकस करते हुए टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करे। प्रशिक्षण में जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणवा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री जमरा, सहित स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास के शासकीय सेवक उपस्थित थे।


अधिकारी कर्मचारियो को शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा
लक्षित बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियो को शासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। जिला स्तर पर रू. 2.00 लाख, स्वास्थ्य विभाग के सेक्टर (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) स्तर पर रू. 1.00 लाख एवं ग्राम पंचायत स्तर पर टीकाकरण का लक्ष्य शत-प्रतिशत पूर्ण करने पर रू. 2.00 लाख का पुरस्कार उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियो को शासन द्वारा दिया जाएगा।

भावान्तर भुगतान य¨जना में पंजीयन प्रारंभ, अंतर के भुगतान की राशि किसान¨ं के खाते में सीधे पहुँचेगी

झाबुआ ।मध्यप्रदेश में किसान¨ं क¨ उनकी उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिये पायलेट आधार पर खरीफ-2017 के लिये किसान-कल्याण एवं कृषि विभाग ने भावान्तर भुगतान य¨जना लागू की है। इस य¨जना में किसान द्वारा अधिसूचित कृषि उपज मण्डी प्रांगण में चिन्हित फसल उपज का विक्रय किये जाने पर राज्य शासन ने घ¨षित माॅडल विक्रय कर एवं भारत सरकार द्वारा घ¨षित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अंतर की राशि किसान¨ं क¨ भुगतान करने का निर्णय लिया है।

आज से पंजीयन प्रारंभ

झाबुआ जिले में खरीफ-2017 में स¨याबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग, उड़द एवं तुअर की फसलें ली गयी हैं। इन फसल¨ं के लिये किसान¨ं का भावान्तर भुगतान य¨जना के प¨र्टल में पंजीयन आज से प्रारंभ हो गया है। इसके लिये झाबुआ जिले में चिन्हित 21 केन्द्रो पर जाकर किसान अपना पंजीयन करवा सकते है। अथवा कियोस्क सेन्टर से भी पंजीयन करवाया जा सकता है। इस संबंध में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी, उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर होगा पंजीयन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो का पंजीयन किया जाएगा। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौेगांवा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो के पंजीयन संबंधी कार्य किया जाएगा।

पंजीयन के लिए किसान अपने साथ आधार व समग्र आई डी व आवश्यक दस्तावेज साथ लाये
पंजीयन के लिए किसान जब  पंजीयन केन्द्र पर आये तो अपने साथ आधार नम्बर,परिवार की समग्र आई डी,बैंक का खाता नम्बर,आईएफसी कोड,भू. अधिकार ऋण पुस्तिका स्व प्रमाणित प्रति इत्यादि दस्तावेज अपने साथ अवश्य लाये। किसान यदि कियोस्क सेन्टर पर पंजीयन कराते है तो उसकी प्रिंटेड काॅपी खरीदी केन्द्र प्रभारी को उपलब्ध करवाये। भावान्तर भुगतान य¨जना में पंजीकृत किसान¨ं की फसल¨ं के मण्डी में विक्रय अवधि तुअर के लिये एक फरवरी-2018 से 30 अप्रैल-2018 तक तथा स¨याबीन, मूंगफली, तिल, रामतिल, मक्का, मूंग अ©र उड़द के लिये 16 अक्टूबर-2017 से 15 दिसम्बर-2017 तक माॅडल विक्रय दर की गणना मध्यप्रदेश तथा द¨ अन्य राज्य¨ं की माॅडल विक्रय दर का अ©सत ह¨गा। य¨जना का लाभ पंजीकृत किसान¨ं द्वारा मध्यप्रदेश में उत्पादित कृषि उत्पाद का विक्रय अधिसूचित मण्डी परिसर में किये जाने पर मिल सकेगा। य¨जना का लाभ जिले में विगत वषर्¨ं की फसल कटाई प्रय¨ग¨ं पर आधारित अ©सत उत्पादकता के आधार पर उत्पाद की सीमा तक ही देय ह¨गा। प्रदेश के किसान¨ं क¨ देय राशि की गणना में प्रावधान किया गया है कि यदि किसान द्वारा मण्डी समिति परिसर में विक्रय की गयी अधिसूचित फसल की विक्रय दर राज्य शासन द्वारा घ¨षित माॅडल विक्रय दर से कम हुई त¨ न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा माॅडल विक्रय दर के अंतर की राशि ही किसान के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी। भावान्तर भुगतान य¨जना में मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ/मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज काॅपर्¨रेशन द्वारा पात्र किसान¨ं क¨ भुगतान किया जायेगा।

आंगनवाडी में बच्चों को स्कूल पूर्व शिक्षा देने के लिए प्रशिक्षण संपन्न

झाबुआ । आंगनवाडी केन्द्र पर आने वाले 5 वर्ष तक के बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर अब स्कूल पूर्व शिक्षा दी जाने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सख्त निर्देश दिये गये है। निर्देशो का पालन सुनिश्चित करने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। आंगनवाडी केन्द्रो पर आने वाले 5 वर्ष तक के बच्चो को किस तरह की शिक्षा दी जानी है एवं किस तरीके से उन्हें शिक्षा देना है। इस संबंध में आंगनवाडी सुपरवायजरो को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री आर एस जमरा एवं महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय चैहान ने सुपरवायजरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये एवं आंगनवाडी केन्द्रो पर स्कूल पूर्व शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए संख्त हिदायत दी। प्रशिक्षण मे बताया गया कि छोटे बच्चो को व्यावहारिक ज्ञान कराये। फल, सब्जी,रंग के नाम, एबीसीडी, गिनती इत्यादि का ज्ञान बताये।

रोजगार मेले में युवा पा सकेगे 8 से 22 हजार तक की नौकरी, आईटीआई परिसर में 13 सितम्बर को लगेगा रोजगार मेला

jhabua news
झाबुआ । आईटीआई परिसर झाबुआ में 13 सितम्बर 2017 को रोजगार मेले का आयोजन प्रातः 10.30 बजे से सांय 4.00 बजे तक किया जाएगा । रोजगार मेले में युवा 8 हजार से लेकर 22800 रूपये प्रतिमाह तक वेतन वाली नौकरी प्राप्त कर सकते है। मेले में झाबुआ जिले के शिक्षित बेरोजगार आवेदकों जिनकी उम्र 18 से 30 वर्ष तक एवं शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8 वी से स्नातक, आईटीआई उत्तीर्ण हो, को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये जायेगे, आवेदक मेले में शैक्षणिक योग्यताओं की अंकसूची, रोजगार कार्यालय का पंजीयन, जाति एवं मूल निवासी के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति एवं मूल अभिलेखों, पासपोर्ट साईज 5 फोटो, वोटर आईडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड लेकर उपस्थित हो सकते है। इस रोजगार मेले में कम्पनियो द्वारा वेतन 8 हजार से 22800 प्रतिमाह  पर युवाओ का चयन किया जायेगा। रोजगार मेले में शिव शक्ति बायोप्लांटिक इंदौर, एस आई एस सिक्योरिटी जवासा नीमच, प्रतिभा सिन्टेक्स पीथमपुर, भारतीय जीवन बीमा निगम, एल एण्ड टी कंशट्रक्शन अहमदाबाद इत्यादि औद्योगिक संस्थान उपस्थित हो रहे है। इस रोजगार मेले में निजी संस्थानों द्वारा लगभग 400-500 आवेदकों का चयन संस्थान के मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा ।

महिलाये भी ले सकती है लाभ
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी झाबुआ ने बताया कि ओैद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र झाबुआ में आयोजित रोजगार मेले में महिलाओं का भी शैक्षणिक योग्यता अनुसार चयन किया जायेगा महिलाओं के पास वर्तमान में जो कौशल है उसके अनुसार उन्हें बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकेगे। साथ ही जो महिलाएं वर्तमान में छोटे-छोटे उद्यम में सलग्न है वे भी अपने उद्यम का विस्तार कर सकती है। अधिक जानकारी के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, रोजगार अधिकारी तथा महाप्रबंधक उद्योग विभाग से सम्पर्क कर सकते है।

जल उपयोगिता समिति की बैठक संपन्न

झाबुआ । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज 11 सितम्बर को जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में जिले के तालाबों में संग्रहित जल को उपयोग करने पर चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी तालाबों में पेयजल के लिए आवश्यक जल आरक्षित करने के बाद किसानो को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध करवायें। बैठक में अवैध रूप सें सिंचाई के लिए पानी चोरी करने वाले किसानो के पम्प जप्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। ई.ई जल संसाधन विभाग को निर्देशित किया कि माही डेम एवं अन्य तालाबों में पेयजल के लिए आरक्षित पानी में से किसी भी किसान द्वारा पानी की चोरी नहीं की जाये यह सुनिश्चित करे। ऐसे किसान जो सिंचाई के लिए पानी लेते है, उनसे सिंचाई शुल्क वसूल किया जाये। जिन किसानो की जमीन तालाब के कमाण्ड क्षेत्र में है उन्हें तालाब/नहर से पानी लेने के लिए स्वीकृति पत्र जारी करे। जिन किसानो की जमीन कमाण्ड क्षैत्र में नहीं है, उन्हें नहर के पानी के भरोसे बुआई नहीं करने के लिए समझाईश दे, ताकि पानी चोरी करने की समस्या उत्पन्न ना हो जिन किसानो के अपने स्त्रोत है वह फसल बोये इसके लिए जल संसाधन विभाग, एमपीईबी, पटवारी एवं कृषि विभाग की टीम जाकर किसानो को समझाईश दे।

15 नवंम्बर से छोडा जाएगा पानी
बैठक में समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि किसानो को सिंचाई करने के लिए तालाबों से नहरो में पानी 15 नवम्बर से छोडा जाएगा। इस बार जिले के तालाबों में पानी कम संग्रहित हुआ है। इसलिए किसानो को दो बार ही सिंचाई के लिए पानी छोडा जाएगा। किसान ऐसी फसलो का ही चयन करे जो कि कम पानी में अच्छी उपज देती है।

3.60 मि.घन मीटर पानी पेयजल के लिए आरक्षित
नगरीय पेयजल प्रदाय हेतु संस्थाओं की मांग अनुसार झाबुआ, थांदला, पेटलावद एवं रायपुरिया में पेयजल वितरण हेतु 3.60 मि.घन मीटर पेयजल आरक्षित करने का निर्णय लिया गया। निर्णय अनुसार झाबुआ शहर की पेयजल व्यवस्था के लिए धमोई तालाब में 1.98 मि.घन मीटर, गुलाब पुरा तालाब में 0.42 मि.घन मीटर, रायपुरिया के लिए पंपावती तालाब में 0.25 मि.घन मीटर, पेटलावद के लिए चोर बोराली तालाब में 0.35 मि.घन मीटर, थांदला के लिए शिवसागर तालाब में 0.60 मि.घन मीटर पानी पेयजल के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया गया।

माही क्षेत्र के किसान स्पिं्रक्लर सिंचाई को प्राथमिकता दे
कम पानी में अधिक क्षेत्र में सिंचाई करने के लिए स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से सिंचाई की जाती है। किसान कम पानी में अधिक सिंचाई कर पाये इसके लिए किसानो को सलाह दी गई है कि वे इस वर्ष स्प्रिंकलर सिंचाई पद्धति से सिंचाई करे। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमना भिडे, ई.ई. जल संसाधन विभाग श्री अग्रवाल, उप संचालक कृषि श्री त्रिवेदी सहित जल उपभोक्ता समितियों के अध्यक्ष सदस्य एवं संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे

बच्चो की मूलभूत दक्षताओं के आंकलन हेतु टेस्ट 13 से 15 सितम्बर तक

झाबुआ । बच्चों की मूलभूत दक्षताओं में हुए सुधार का आकलन करने की दृष्टि से प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं में कक्षा 2 से 8 में अध्ययनरत समस्त बच्चों का एण्डलाइन टेस्ट 13 से 15 सितम्बर 2017 की अवधि में किया जाएगा। इसके आधार पर बेसलाइन टेस्ट के बाद अंतिम जांच मूल्यांकन के परिणामों का तुलनात्मक विश्लेषण कर बच्चों के दक्षता स्तर में सुधार हेतु किए गए प्रयासों की समीक्षा की जाएगी। डीपीसी सर्वशिक्षा अभियान श्री प्रजापति ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार बेसलाइन-एण्डलाइन टेस्ट का उद्देश्य बच्चों की वास्तविक स्थिति को पता कर उनके उपलब्धि स्तर में सुधार करना है, अतः बच्चे जिस भी स्तर पर है, उनका आंकलन कर उन्हें आर.टी.ई. की प्रावधान धारा-24 के अनुक्रम में शाला स्तर पर अपनी कक्षा के अनुरूप निर्धारित दक्षता व कौशल अर्जित कर ने हेतु स्कूल शिक्षको द्वारा प्रयास किये जायेगे।

छापामार कारवाही मे 54 हजार से ज्यादा की अवेध शराब जब्त, 110 के तहत कारवाही के आदेश

 झाबुआ । पुलिस अधीक्षक महेश चंद जैन के निर्देशन पर दिनांक 10.09.2017 को सम्पूर्ण जिला में निम्नांकित 22 जगह पर दबीश देकर छापामार कारवाही की गई। जिसमे जलाराम का ढाबा, पिपलदेहला, आरोपी कमल पिता खुमसिंह मावी ,निवासी पिपलदेहला वेलकम होटल, ग्राम मिंडल, आरोपी यश पिता राजेश पडीयार, नि. झाबुआ हाइवे ढाबे के सामने आम रोड झाबुआ, आरोपी पंकज सिह पिता रंजीतसिंह राठोर, निवासी झाबुआ नदिया के पार ढाबा, आरोपी मुकामसिंह पिता लालु भिलाला, निवासी मिंडल भाग्यश्री ढाबा झाबुआ, अरोपी नीरज पिता गोविंन्द चैहान, निवासी मेघनगर नाका झाबुआ रानापुर, आरोपी प्रदीप पिता पंजा भाई माली, निवासी मालीपुरा दादाबाडी के पास रानापुर, आरोपी राधेश्याम पिता शांतिलाल राठौर, निवासी रानापुर जोबट नाका, रानापुर, आरोपी संतोष पिता विजय भुरिया, निवासी जोबट नाका रानापुर रोहीत कालोनी रानापुर, आरोपी दीपक पिता पूनमसिंह मचार भील, निवासी भुरीमाटी माण्डली तिराहा, आरोपी नरेन्द्र पिता रामचन्द्र कलाल, निवासी तुमडिया मेघनगर, आरोपी मांगु पिता टिटिया मकवाना, निवासी मेघनगर झाराडाबरा रोड, आरोपी रपिया पिता रूमाल मुणिया, निवासी झाराडाबरा अगराल बस स्टेण्ड, अरोपी राजु पिता रायमल डामोर, निवासी अगराल थांदला लिमडी रोड, काकनवानी, आरोपी वसना पिता पांगला डामोर, निवासी मोरझरी नौगावां, आरोपी सकरा पिता विरसिंह, निवासी गुण्डीपाडा नवापाडा, आरोपी दिपक पिता बाबु खडिया, निवासी नवापाडा लाख्या खाली थांदला, आरोपी सुकल पिता भीला सिंगाड, निवासी नवापाडा कुम्हारवाडा थांदला, आरोपी सजन पिता दलसिंह मेडा, निवासी बीड मोहडीपाडा रायपुरिया, आरोपी दिनेश पिता नाथा डामर, निवासी छापरापाडा पेटलावद, आरोपी धन्नीबाई पति सरवन डांगी, निवासी हाल पेटलावद अतुल ढाबा हवारूण्डा फाटा, आरोपी मुकेश पिता कवराजी वसुनिया, निवासी हवारूण्डा राम मोहल्ला पेटलावद, आरोपी सुमित पिता मनोहर भटवेरा, निवासी माही कालोनी पेटलावद होटल,ढाबों आदि पर अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर 54,480/-रू. की शराब जप्त की गई है। सभी थाना प्रभारियों व चैकी प्रभारियों को सक्त निर्देश दिये गये है कि शराब केवल लायसेंसी शराब दुकान से ही बिके, यह सुनिश्चित करे। बार-बार अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्ध आदतन अपराधी के लिये धारा 110 जा.फौ के तहत कार्यवाही करे।

इन्दोर लेजाकर करता रहा बलात्कार

झाबुआ।  फरि. नेे बताया कि आरोपी रामसिंह पिता मेहताब निवासी उमरकोट ने फरि. को झुठ बोलकर मो.सा. पर बैठाकर इन्दौर ले जाकर मेरी मर्जी के खिलाफ बलात्कार करता रहा बाद धमकी देकर गुजरात ले गया मोका देखकर फरि. भाग निकली। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अपराध क्रमांक 177/17 धारा 376(2)(एन),366 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

शासकीय कार्य में बाधा डालने का अपराध पंजीबद्ध
   
झाबुआ । फरि. राजेन्द्र कुमार पिता भवानीशंकर शर्मा उम्र 52 साल निवासी झाबुआ ने बताया कि आरोपी यश पिता राजेश पडीयार उम्र 23 साल निवासी किशनपुरी हाल मुकाम वेलकम ढाबा झाबुआ के द्वारा अवैध शराब बैच रहा था मुखबीर की सूचना पर फरि. व हमराह फोर्स आर.524 मनोहर, आर.81 प्रकाश, आर. 62 रतन दबिश देने पहुचे तो आरोपी ने शासकीय कार्य में बाधा डाली। प्रकरण में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 724/17 धारा 353 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे के दो अपराध पंजीबद्ध
  
झाबुआ। आरोपी राजेश पिता गलाल डामोर निवासी रूण्डीपाडा ने अवैध रूप से हारजीत रूपयें का दाव लगाकर सट्टा पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची 7 नग, लीड, एक मोबाईल व नगदी 1580रू. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध 433/17 धारा 4 (क) धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।आरोपी विनोद पिता मलचन्द राठौर निवासी थांदला ने अवैध रूप से हारजीत रूपयें का दाव लगाकर सट्टा पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची 7 नग, लीड व नगदी 990रू. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना थांदला में अपराध 437/17 धारा 4 (क) धुत अधि. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मंोटर सायकल की चोरी
  
झाबुआ। फरि. बाबु पिता सोमला परमार उम्र 25 साल निवासी नौगांवा ने बताया कि अपनी मोटर सायकल क्र. एमपी-45-एमएच-9833 को पीपलखूटा मंदिर के दरवाजे के बाहर लाॅक लगाकर खड़ी रखी थी जिसे अज्ञात बदमाश चुराकर ले गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रंमाक 315/17 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: