भागलपुर 12 सितंबर, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष एवं जमुई से सांसद चिराग पासवान ने आज कहा कि कानून सबके लिए बराबर है और बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा। श्री पासवान ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अरबों रुपये के इस घोटाले की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है और इसकी निष्पक्षता पर किसी को बिल्कुल संदेह नहीं करना चाहिए। जहां तक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का सवाल है, उनकी कारगुजारियों को राज्य की जनता समझ चुकी है। उन्होंने कहा कि आज कल श्री यादव हड़बड़ी में अनर्गल बातें बोल रहे हैं। लोजपा सांसद ने कहा कि श्री यादव पर पहले से ही चारा घोटाला का केस चल रहा है और अब नया मामला भी चलने वाला है। इसलिए पहले अपने और अपने परिवार को बचाने के लिए उन्हें उपाय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनने के बाद यहां विकास के काम में काफी तेजी आई है। केंद्र के सहयोग से बिहार सरकार बेहतर काम कर रही है और इससे आम जनता को ज्यादा लाभ मिल रहा है। इससे पूर्व श्री पासवान ने लोजपा के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की राजग सरकार की अच्छी नीतियों के कारण एक ओर जहां देश में विकास कार्यो में तेजी आई है वहीं लोग खुशहाल जीवन जी रहे हैं। खासकर गरीबों को इस सरकार से काफी राहत मिल रही है।
बुधवार, 13 सितंबर 2017
सृजन घोटाले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा,कानून सब के लिए बराबर : चिराग
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें