चेन्नई, 21 सितम्बर, जाने-माने अभिनेता कमल हासन के राजनीतिक पार्टी बनाने की अटकलों के बीच आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यहां उनसे मुलाकात की और कहा कि उन्हें (श्री हासन) राजनीति में कदम रखना चाहिए। श्री केजरीवाल ने कमल हासन से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। कमल हासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ लगभग एक घंटे तक चली मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि श्री केजरीवाल ने सलाह दी है कि उन्हें राजनीति में रखना चाहिए। कमल हासन ने कहा,“ आप लोग अनुमान लगा सकते हैं कि हमने क्या बातचीत की होगी। हमारा उद्देश्य एक समान है। जो लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ हैं वे सभी मेरे संबंधी हैं। श्री केजरीवाल भी भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता के खिलाफ हैं। यही कारण है कि हमने देश की वर्तमान स्थिति पर चर्चा की।” श्री केजरीवाल ने कहा कि कमल हासन में अपनी बात को दृढ़ता से रखने का साहस है जो वर्तमान में भ्रष्टाचार और साम्प्रदायिकता के माहौल में बहुत महत्वपूर्ण है।
शुक्रवार, 22 सितंबर 2017
कमल हासन को राजनीति में कदम रखना चाहिए : केजरीवाल
Tags
# देश
# मनोरंजन
# राजनीति
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें