पटना 21 सितम्बर, राष्ट्रीय जनता दल(राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साथ महागठबंधन में शामिल रहने को लेकर बिहार कांग्रेस में पिछले कुछ दिनों से चल रही टूट की अटकलों के बीच आज श्री यादव ने कहा कि वह छुट भइये नेताओं के किसी भी बयान पर ध्यान नहीं देते। श्री यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि किसी भी मुद्दे पर उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी से सीधी बात होती है। प्रदेश कांग्रेस के छोटे नेताओं से वह बात भी नहीं करते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता उनके खिलाफ जो बयानबाजी कर रहे हैं उस पर वह तनिक भी ध्यान नहीं देते। राजद अध्यक्ष ने कहा कि उनकी किसी भी विषय पर कांग्रेस के बड़े नेताओं से ही बात होती है। ऐसे छुट भइये नेताओं की क्या औकात है कि जो उनसे वह बात करें । उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष और उपाध्यक्ष उनके साथ हैं। जब कांग्रेस के साथ गठबंधन होना होगा तब होगा। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के कई नेता प्रदेश में महागठबंधन की सरकार टूटने के लिये राजद अध्यक्ष को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं। गठबंधन टूटने से कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ है और ऐसे में अब राजद के साथ गठबंधन करना सही नहीं होगा। कई नेता राजद का साथ छोड़ने के लिये जहां आलाकमान से गुहार लगा चुके हैं वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के बयान के बाद टूट की अटकलें भी लगायी जा रही है।
शुक्रवार, 22 सितंबर 2017
कांग्रेस के छुट भइये नेताओं की बात पर ध्यान नहीं देता : लालू
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें