मधुबनी : MSU कार्यकर्ताओं ने प्रद्युमन के गाँव से निकाला कैंडल मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

मधुबनी : MSU कार्यकर्ताओं ने प्रद्युमन के गाँव से निकाला कैंडल मार्च

msu-candel-march-for-pradyuman-in-madhubani
मधुबनी , आज मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने दानिश के अगुआई में हरियाणा में हुए मिथिला के लाल प्रदुम्न ठाकुर के हत्या तथा हरियाणा पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे MSU सैनानी पर पुलिसिया दमन के खिलाफ पंडौल प्रखण्ड मुख्यालय से सूर्यनारायण चौक तक कैंडल मार्च  निकाला और वहिं काली मंदिर चौक पर हरियाणा सरकार का पुतला दहन  किया गया जिसमें यूनियन के प्रखंड अध्यक्ष राजन झा ने कहा कि मिथिला का एक बच्चा जो कि हरियाणा के बहुत बड़े रेयान इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ता था उसकी निर्मम हत्या एक साजिश के तहत कर दी गई स्कूल प्रशाशन जिनका स्कूल है वो bjp के बड़े नेता से संबंध रखते हैं,bjp के बहुत बड़े लीडर हैं और हरियाणा में इसकी सरकार भी है के आर में हत्या को दबाने की कोशिश कर रहा है ,बस कंडक्टर को जबरदस्ती फसाया जा रहा है जबकी मृतक छात्र बस से नहीं बल्कि उसकी माँ उसे स्कूल तक छोरने जाती थी ओर हत्या के दिन जब उसकी माँ उसे स्कूल छोड़कर आई तो ठीक 20 मिनट बाद उन्हें फ़ोन जाता है कि उनके पुत्र की मृत्यु हो गयी है,अतः इस स्थिति में स्कूल प्रसाशन की पूर्व नियोजित हत्या यह प्रतीत हो रही है ,जब इसके विरोध में कल MSU के सैनानी परिजन के साथ रेयान स्कूल के गेट पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी उसी समय हरियाणा पुलिस ने निहत्था प्रदर्शनकारी पर जमकर लाठियां भांजी जिसमे MSU के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत दर्ज़नों सैनानी और परिजन बुरी तरह घायल हो गए,वही हरियाणा पुलिस है जो एक बलात्कारी बाबा के समर्थक जिसने हज़ारो करोड़ की संपत्ति को नुकसान पहुचाया उसपे एक लाठी तक नहीं चलाई लेकिन जब न्याय को लेकर कुछ लोग जब शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थी उसपे पुलिस द्वरा जानलेवा हमला यह साबित करता है कि इतने बड़े लोकतांत्रिक देश मे वो लोग जिनके पास सत्ता है ,जिनकी पहुच सत्ता की गलियारा तक हैं वो कुछ भी कर दे तो उनपे कारवाई नहीं होती है MSU दरभंगा इस बीभत्स घटना की घोर निंदा करती है तथा माँग करती है प्रदुम्न ठाकुर हत्याकांड का CBI जाँच हो , दोषी को फाँसी दिया जाय तथा MSU सैनानी पर बेबजह लाठीचार्ज करनेवाले हरियाणा पुलिस को चिन्हित करके अविलंब उसपे कारवाई हो ,MSU इसका क्रांतिकारी प्रतिकार करेगी जिसकी आवाज सरक से सत्ता तक गूंजेगी । कार्यक्रम में  आदि उपस्थित थे जॉनी ,जयंत झा ,मनमोहन, विक्रम, रोहित मिश्रा, सुदर्शन, अस्वनी, नीतीश, जिलाध्यक्ष राघवेंद्र रमन, प्रियरंजन, हिमांशू, आदि उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: