नारायण राणे का कांग्रेस से इस्तीफा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

नारायण राणे का कांग्रेस से इस्तीफा

narayan-rane-resigns-from-congress
मुंबई, 21 सितंबर, कांग्रेस से नाराज पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे ने आज महाराष्ट्र विधान परिषद की सदस्यता और कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा करते हुए कहा कि कांग्रेस ने महाराष्ट्र में नौ वर्ष के कार्यकाल में मुख्यमंत्री का पद नहीं दिया और इस दौरान कई बार उनका अपमान भी किया गया। सिंधुदुर्ग के कुडाल में एक जनसभा में श्री राणे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव अहमद पटेल ने मुख्यमंत्री बनाने का भरोसा दिया था लेकिन श्री विलासराव देश मुख के निधन के बाद मुझे कभी भी मुख्यमंत्री बनाये जाने पर विचार नहीं किया गया। श्री राणे ने कहा कि श्री अहमद पटेल के अलावा श्री दिग्विजय सिंह, मार्ग्रेट अल्वा ने भी मुख्यमंत्री बनाने का आश्वासन दिया था। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि चार बार वह मुख्यमंत्री पद के करीब पहुंचे थे लेकिन मुख्यमंत्री नहीं बनाये गये। श्री राणे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने उन्हें विधान परिषद् सदस्य नहीं बनाने के लिए काफी जोर लगाया था लेकिन श्री राहुल गांधी के कारण उन्हें विधान परिषद् का सदस्य बनाया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: