नयी दिल्ली 12 सितंबर, चुनाव आयोग ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले जनता दल यू को ही वास्तविक जनता दल माना है और पार्टी के बागी नेता शरद यादव के दावे को ठुकरा दिया है, आयोग ने श्री यादव द्वारा पार्टी पर अपने दावे के लिए पेश याचिका पर आज यह निर्णय दिया है । आयोग ने श्री यादव को भेजे अपने संदेश में कहा है कि उन्होंने याचिका में अपने दावे के समर्थन में दस्तावेज पेश नहीं किये हैं ,इसलिए उनकी याचिका खारिज की जाती है । गौरतलब है कि श्री यादव ने पिछले दिनों आयोग के सामने यह दावा किया था कि उनका गुट ही असली जनता दल यू है । जनता यू के अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार के भाजपा के साथ हाथ मिलाने के बाद शरद गुट ने विद्रोह कर दिया था । श्री कुमार ने शरद गुट के महासचिव अरूण कुमार को पद से हटा दिया था और सांसद अली अनवर को राज्यसभा में पार्टी के उपनेता और उसके बाद श्री यादव को भी सदन में पार्टी के नेता पद से हटा दिया था । इसके बाद भी श्री यादव श्री नीतीश कुमार पर हमले करते रहे और यह दावा करते रहे कि उन्हें पार्टी की अधिकांश राज्य इकाइयों का समर्थन हासिल है । श्री यादव ने पटना में पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक के समानान्तर अपनी बैठक की थी ।
बुधवार, 13 सितंबर 2017
शरद को झटका ,नीतीश की अगुवाई वाला वास्तविक जद यू -आयोग
Tags
# देश
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें