पटना 05 सितंबर, बिहार में आई भीषण बाढ़ के पीड़ितों की सहायता के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल एवं गैस खोज और विपणन कंपनियों ने आज मुख्यमंत्री राहत कोष में 15 करोड़ रुपये का अंशदान किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को यहां तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड(ओएनजीसी), इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड(आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड(बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड(गेल), ऑयल इंडिया लिमिटेड(ओआईएल) और नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड(एनआरएल)के प्रतिनिधिमंडल ने राहत कोष के लिए 15 करोड़ रुपये का चेक सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में आईओसीएल के अध्यक्ष संजीव सिंह, गेल के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शर्मा, एवं आईओसीएल बरौनी के कार्यकारी निदेशक वी. के. शुक्ला सहित तेल एवं गैस कंपनियों के अन्य अधिकारी शामिल थे। वहीं, राहत कोष के लिए राज्य के भवन निर्माण मंत्री महेश्वर हजारी ने एक लाख 50 हजार रुपये, विधान पार्षद गुलाम रसूल बलियावी ने एक लाख एक हजार रुपये रिपीट एक लाख एक हजार रुपये एवं विधायक रिपीट विधायक अशोक कुमार उर्फ मुन्ना जी ने 51 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा। श्री कुमार ने राहत कोष में अंशदान करने के लिए सभी को धन्यवाद दिया तथा उनके इस सामाजिक पहल की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के समय में सभी को अपनी संवेदनशीलता प्रदर्शित करने के साथ ही पीड़ितों की सेवा के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।
बुधवार, 6 सितंबर 2017
तेल कंपनियों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिये 15 करोड़
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें