समस्तीपुर 21 सितम्बर., रेलवे बोर्ड ने तीन महीने से बंद पड़ी पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर रेल मंडल के जयनगर -रांची एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 23 सितंबर से शुरू करने का निर्णय लिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी वीरेन्द्र कुमार ने आज यहां बताया कि 18605 रांची-जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 23 सितम्बर को झारखंड के रांची से जयनगर के लिए चलायी जायेगी। वहीं, 18606 जयनगर स्टेशन से 24 सितम्बर को रांची के लिए खुलेगी। यह ट्रेन रांची से प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार और शनिवार को जयनगर के लिए चलायी जायेगी जबकि जयनगर से यह ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रांची के लिए प्रस्थान करेगी । श्री कुमार ने बताया कि कि जयनगर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन जयनगर से चलकर मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर,बरौनी, किऊल, जसीडीह, आसनसोल, भाया जमुनियाटांड,चन्द्रपुरा,बोकारो, मुरी होते हुए रांची जायेगी। वापसी मे भी यह ट्रेन इसी रूट से जयनगर स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन जयनगर से 11 बजे दिन मे खुलकर अगले दिन सुबह 4 बजे रांची पहुंचेगी। इसी तरह रांची से शाम 4 बजे यह ट्रेन चलेगी और अगले दिन 8.30 बजे सुबह जयनगर स्टेशन आयेगी। उल्लेखनीय है कि झारखंड के धनबाद-चन्द्रपुरा डीसी लाइन के बंद होने के कारण जयनगर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन पिछले 15 जून से स्थगित कर दिया गया था।
गुरुवार, 21 सितंबर 2017
जयनगर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 23 सितंबर से
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें