गर्भ निरोधक साधन अंतरा और छाया का आज हुआ शुभारंभ कार्यक्रम
मिषन परिवार विकास कार्यक्रम को और अधिक सषक्त और सफल बनाने के लिए आज 7 सिंतबर को परिवार नियोजन एवं गर्भ निरोधक के इंजेक्टेबल और कांट्रासेप्टिव साधन अंतरा एवं छाया का विधिवत शुभारंभ समारोह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता के मुख्य आतिथ्य एवं जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ. डी.आर. अहिरवार की अध्यक्षता में ट्रामा संेटर सीहोर के सभाकक्ष में संपन्न हुआ। इस अवसर पर महिला चिकित्सा अधिकारी तथा अंतरा एवं छाया कार्यक्रम की मास्टर प्रषिक्षक डाॅ.अमीता श्रीवास्तव, एमसीएच प्रभारी श्रीमती संजुलता भार्गव सहित डाॅ.मालती आर्या,डाॅ.सुजाता परमार, डिप्टी मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार, डीपीएचएन श्रीमती गायत्री राव, अन्य चिकित्सा स्टाफ एलएचव्ही श्रीमती सुषीला सोनी, स्टाफ नर्सेस प्रभारी श्रीमती विमला यादव, आर्टिस्ट श्री आर.के.तुली, सहित शहरी एएनएम,आषा कार्यकर्ता एवं हितग्राही उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि सीहोर जिले की जन्म दर राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सूचकांक से अधिक होने के कारण भारत सरकार द्वारा सीहोर जिले को मिषन परिवार विकास कार्यक्रम में शामिल किया गया है जिसमें स्थायी एवं अस्थायी अपनाने पर हितग्राहियों को पूर्व मंे दी जाने वाली प्रोत्साहन राषि में काफी बढ़ोत्तरी की गई है। परिवार नियोजन साधन अंतरा और छाया के जिले में संचालित औरष्षुभारंभ होनेे से मिषन परिवार विकास कार्यक्रम परिवार नियोजन कार्यक्रम को कारगर बनाने में और अधिक गति तथा सहायता मिलेगी ।इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार ने कहा कि अंतरा और छाया का अधिक लाभ लेने के लिए लक्ष्य दंपत्ति से संपर्क कर सेवा के लिए तैयार किया जाएं दोनों ही गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए तैयार करने पर आषा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन राषि भी दी जाएगी। इस अवसर पर दोनों ही गर्भ निरोधक साधनों के संबंध में विस्तृत जानकारी शहरी परिवार कल्याण कार्यक्रम प्रभारी डाॅ.सुजाता परमार एवं डाॅ.मालती आर्य द्वारा उपस्थित हितग्राहियों को एवं स्टाफ को दी गई। आभार जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डीपीएम श्री धीरेन्द्र आर्य द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें