कृषक रबी फसल हेतु 15 सितम्बर से बीमा करवायें
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी फसल अन्तर्गत गेहूं-चने की फसल का बीमा कराने के लिये कृषक 15 सितम्बर,2017 से अपना पंजीयन करवा सकते हैं। ऋणी कृषकों का बीमा सम्बन्धित बैंक द्वारा किया जायेगा, जबकि अऋणी कृषक निकट के बैंक में जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। प्राकृतिक आपदा से किसानों को होने वाले नुकसान की भरपाई के लिये केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना प्रारम्भ की है। इसमें किसानों को कम प्रीमियम देना पड़ता है। बीमा कंपनियों को रबी फसलों के प्रीमियम रेट का सिर्फ डेढ़ प्रतिशत एवं खरीफ फसल का 02 प्रतिशत किसान देंगे। बागवानी फसलों के मामले में किसानों को 05 प्रतिशत प्रीमियम देना होगा। बाकी प्रीमियम केन्द्र और राज्य की सरकारें बराबर देंगी। बीमा की गई फसल की खराब मौसम के कारण बुवाई-रोपाई न कर पाने पर बीमा मूल राशि का 25 फीसदी सीधे किसान के खाते में जमा कराने का प्रावधान किया गया है। नई योजना में स्मार्टफोन से फसल कटाई के आंकलन की तस्वीरें खींचकर सर्वर पर अपलोड की जायेंगी। इससे फसल कटाई के आंकड़े जल्द से जल्द बीमा कंपनी को मिल सकेंगे। इससे दावों का भुगतान करने में लगने वाले समय को कम किया जायेगा। रिमोट सेंसिंग और ड्रोन जैसी तकनीक के इस्तेमाल से फसल कटाई प्रयोग की संख्या को कम करने में सहायता मिलेगी। इस योजना के सम्बंध में विस्तृत जानकारी किसान कॉल सेन्टर के टोल फ्री नम्बर 18001801551 पर फोन लगाकर प्राप्त की जा सकती है।
विद्यार्थियो की सुरक्षा को लेकर एनएसयुआई ने सौपा ज्ञापन
सीहोर/ सेंट ऐनीस स्कूल में फीस को लेकर विद्यार्थियो को परीक्षा में रोके जाने एवं जिले के स्कूलों में विद्यार्थियो की सुरक्षा के संबंध में सीहोर जिला भारतीय राष्ट्रिय छात्र संगठन ने आज छ: सूत्रीय मांग पत्र सौपा । एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया एवं एनएसयुआई प्रदेश सचिव पियूष मालवीय के नेतृत्व में जिले के शिक्षण संस्थानों लचर सुरक्षा व्यवस्था को सुधारे जाने की मांग एवं सेंट ऐनीस स्कूल में फीस को लेकर विद्यार्थियो को परीक्षा में रोके जाने के मामले की जाच की मांग को लेकर आज एनएसयुआई कार्यकर्ताओ ने क्ल्लेक्ट्रेट कार्यालय में जोरदार नारेबाजी करते हुए डीपटी कलेक्टर श्री राजपूत की उपस्थिति में जिला शिक्षा आधिकारी श्री अनिल वेध को छ: सूत्रीय मांगपत्र सौपा | एनएसयुआई ने मांग की है की सीहोर नगर के सेंट ऐनीस स्कूल द्वारा विद्यार्थियो को फीस को लेकर परीक्षा देने से रोका गया और उनके अभिभावकों से दुर्वव्यवहार किया गया इस मामले की तुरंत जाच कराकर उचित कार्यवाही की जाये । एनएसयुआई ने शिक्षा संस्थानों में विद्यार्थियो की सुरक्षा को द्रष्टिगत रखते हुए सभी स्कूलो की सुरक्षा मानको की जाच की जाये और कमी पाये जाने पर उचित कार्यवाही कर स्कूलों में विद्यार्थियो की सुरक्षा पुख्ता की जाये, जिला शिक्षा विभाग द्वारा समस्त स्कूल को निर्देशित किया जाये की सभी स्कूल प्रबंधन अपने कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन कराये ताकि विद्यार्थियो को आसामाजिक तत्वों से दूर रखा जा सके इसी प्रकार जिले के सभी शिक्षण संस्थानों के प्रबंधको को निर्देशित किया जाये की अपने शिक्षण संस्थानों के आसपास आसामाजिक गतिविधियों पर नजर रखी जाये और ऐसे तत्व पाए जाने पर तुरंत पुलिस कार्यवाही कराये जाने को लेकर निर्देश प्रदान किये जाये । विद्यार्थियो को स्कूल लाने लेजाने वाले साधनों और चालको की पूरी जानकारी स्कूलों द्वारा रखी जाये । शासकीय अशासकीय स्कूलो में पीने के साफ़ पानी की व्यवस्था की जाये । एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया के कहा है की छात्र हितो में जिला शिक्षा विभाग से तुरंत निर्देश जारी कर कार्यवाही की मांग करता है अन्यथा एनएसयुआई आन्दोलन के लिए वाध्य होगा ।इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती, आईटीसेल प्रदेश सचिव मनीष कटारिया, छात्र नेता मुस्तुफा अंजुम, महामंत्री देवेन्द्र ठाकुर, अनुराग परिहार, विनीत त्यागी, प्रीतम ठाकुर,विकास राजपूत, कमलेश यादव, सोनू विश्वकर्मा, उत्तम जायसवाल, यश यादव, अनुभव सेन, सूर्यांश जादौन, प्रणव सोनी, तनीष त्यागी, विवेक परिहार, ऋतिक विश्वकर्मा, कुलदीप विश्वकर्मा, अनमोल यादव, दीपक मेवाडा, आकाश वर्मा, अंकित नागर, भोजराज यादव, अभी दांगी, विराट यादव, लकी पांडा, दीपक मालवीय, सचिन ठाकुर, विनोद मालवीय, धर्मेन्द्र जाटव, जितेन्द्र सोलंकी , रजनीकांत भंहलवी, लखन मालवीय आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें