अंधराठाढी/मधुबनी (मोo आलम अंसारी) अंधराठाढ़ी। दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर रुद्रपुर और अंधराठाढ़ी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुयी। थानाध्यक्ष कुणाल कुमार की अध्यक्षता में रुद्रपुर थाना एवं थानाध्यक्ष प्रदीप गौड़ की अध्यक्षता अंधरा ठाढ़ी थाना में बैठक आयोजित थी। बैठक में आरडीओ आलोक कुमार शर्मा , अंचल अधिकारी विष्णु देव प्रसाद ने भी शिरकत किया था। बैठक में दोनो समुदाय के काफी लोग शामिल हुए थे। दोनों समुदय के लोगो को शान्ति पुर्ण तरीके से पर्व मनाते की बात कही गयी। थाना प्रभारी ने हिदायत किया कि बिना पुजा समिति को चाहिय की स्थानीय शासन प्रशासन से पूजा एवं मेल लगाने बजा बजाने का अनुमति प्राप्त कर ले । निर्देश के मुताविक चले । उन्होंने लोगो से अपील किया की हर हल में 30 सितम्बर के मद्य रात्रि तक मूर्ति विर्सजन कर ले । 1अक्टूवर को मुहर्म है। मुहर्रम समिति को भी अनुज्ञप्ति लेना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना अनुज्ञप्ति बाले पूजा समिति और मुहर्रम समिति जाँच के दायरे में रहेगा। कमिटी के सदस्यों पर करवाई भी हो सकती है। बैठक में प्रखंड प्रमुख सूभेश्वर यादव ,उप प्रमुख मोतिबूलर्रहमान , मुखिया अरविन्द , चौधरी ,मो.कमरूज्जमा ,मो ज़ियाउद्दीन ,मो.मोजीब अंसारी , प्रखंड वार्ड संघ के अध्यक्ष मो.आलम ,अंधराठाढी मुखिया महा संघ के अध्यक्ष अरविन्द चौधरी ,राजेश मिश्रा ,अशोक कुमार ,मो,हैदर अली ,वीर यादव ,मो,ईसमाल नदाफ,विजय राम ,दिनेश ठाकुर ,राम सागर यादव , विक्रम कुमार मंडल,छोटू राय अजमेरी खातून ,सजन ठाकुर , क्षेत्र के गण्यमान्य व्यक्ति मौजुद थे।
गुरुवार, 21 सितंबर 2017
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर रुद्रपुर और अंधराठाढ़ी में शांति समिति की बैठक
मधुबनी : दुर्गा पूजा और मुहर्रम को लेकर रुद्रपुर और अंधराठाढ़ी में शांति समिति की बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें