एसआईटी करेगी गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच: सिद्धारमैया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2017

एसआईटी करेगी गौरी लंकेश हत्याकांड की जांच: सिद्धारमैया

sit-to-probe-gauri-lankesh-murder-cm
बेंगलुरु,06 सितंबर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने वरिष्ठ पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौरी लंकेश हत्या मामले की जांच के लिए पुलिस महानिरीक्षक की अगुवाई में विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन की आज घोषणा की।  श्री सिद्धारमैया ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्य के गृहमंत्री रमालिंगा रेड्डी से परामर्श के बाद पुलिस महानिदेशक एसआईटी के मुखिया का नाम घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड का संबंध प्रसिद्ध साहित्यकार एम एम कलबुर्गी के साथ जोड़ना अभी जल्दबाजी होगी। श्री कलबुर्गी की दो वर्ष पूर्व धारवाड़ स्थित उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। गौरी लंकेश की हत्या में भी उसी तरह के हथियार का इस्तेमाल किया गया था। श्री सिद्दारमैया ने कहा कि वह इस हत्याकांड की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने को तैयार हैं। गौरतलब है कि गौरी लंकेश कल रात जब साप्ताहिक पत्रिका लंकेश पात्रित के दफ्तर से घर लौंटी तभी बदमाशों ने उन्हें करीब से गोलियां मार दी थीं जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: