गुरुग्राम 11 सितम्बर, हरियाणा की सोहना पुलिस ने दूसरी कक्षा के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर की नृशंस हत्या के मामले में रेयान इंटरनेशनल स्कूल समूह के उत्तरी भारत के प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और मानव संसाधन प्रमुख जीयस थॉमस को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आज यहां बताया कि ये गिरफ्तारियां किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 के तहत की गई हैं। पुलिस ने इसके अलावा स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी इसी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले स्कूल प्रबंधन ने हत्या के मामले में स्थानीय लोगों और अभिभावकों के विरोध प्रदर्शनों के चलते गत नौ अगस्त को कार्यवाहक प्रिंसिपल नीरजा बतरा के खिलाफ कार्रवाई करते हुये उन्हें निलम्बित कर दिया था। राज्य के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कल प्रद्युम्न के परिवार के मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में इस मामले में स्कूल प्रबंधन के लापरवाही बरतने को लेकर उस पर मामला दर्ज करने की बात कही थी। उन्होंने हालांकि स्कूल के अन्य छात्रों के भविष्य के मद्देनज़र इसका लाईसेंस रद्द करने से इनकार किया था। उधर प्रद्युम्न पिता वरूण ठाकुर ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि वह इस घटना में कथित तौर पर संलिप्त अपने किसी खासमखास को बचाने के लिये बस के कंडक्टर अशोक कुमार को बली का बकरा बना रहा है और उस पर अपराध कबूल करने का दबाव बनाया गया है। उधर पुलिस ने हत्या की घटना के कुछ घंटे बाद ही इसे सुलझा देने का दावा करते हुये कहा कि अशोक ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है। पुलिस का दावा है कि अशोक ने स्कूल के बाथरूम में प्रद्युम्न के साथ कुकर्म करने का प्रयास किया और जब उसने शोर मचाया तो उसकी चाकू से हत्या कर दी। अशोक तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है। उल्लेखनीय है द्वितीय कक्षा के छात्र प्रद्युम्न का शव स्कूल के बाथरूम में खून से लथपथ हालत में पाया गया था। उसका गला रेता गया था।
मंगलवार, 12 सितंबर 2017
छात्र हत्याकांड : रेयान स्कूल के दो वरिष्ठ अधिकारी गिरफ्तार
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें