रांची 12 सितम्बर, झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के गुदरी थाना क्षेत्र में आज सुबह पुलिस के साथ मुठभेड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) एक महिला समेत दो नक्सली मारे गये। राज्य पुलिस मुख्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि सूचना मिली थी कि काटाबन्दा टोली गांव के निकट कुछ नक्सली इकट्ठा हुये हैं। इसी आधार पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 94वीं बटालियन और स्थानीय पुलिस ने घेराबंदी की जिसके बाद नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुयी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को देखते ही नक्सलियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया। हालांकि इस दौरान कई नक्सली मौके से फरार हो गये। मुठभेड़ के बाद चलाये गए तलाशी अभियान के बाद दोनों नक्सली के शव के अलावा एक नौ एमएम काबाईन, दोनाली बंदूक, कारतूस और मोबाइल फोन के अलावा अन्य सामान बरामद हुए हैं।
मंगलवार, 12 सितंबर 2017
झारखंड में मुठभेड़ में एक महिला समेत दो नक्सली मारे गए
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें