पटना। दीघा में1858 से विख्यात संत माइकल हाई स्कूल संचालित है। 159 सालों के अंदर कई प्राचार्य आये और चले। इस समय प्राचार्य है एडिसन जे आर्मस्ट्रॉग। 2016 से प्राचार्य हैं। इस स्कूल में हरेक साल के अलम्नाइ स्टूडेंट्स गुप है। दीद्या विधान सभा के विधायक संजीव चौरसिया 1986 के पास आउट स्टूडेंट्स हैं। विधायक संजीव चौरसिया महोदय ने 1986 के अलम्नाइ सार्थियों को नेक कार्य से जोड़ा है। बता दें कि सूबे के कई जिलों में बाढ़ आयी है। केंद्रीय सरकार के साथ प्रदेशों के सीएम ने बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ रकम दिये हैं सीएम नीतीश कुमार को। इसमें विधायक महोदय अंशदान देना चाह रहे थे। इसके आलोक में अपने साथ पास आउट दोस्तों से कहना शुरू कर दिये।बाढ़ पीड़ितों की सहायता करनी है। विधायक जी के एक आह्वान पर स्कूली दोस्तों ने राहत साम्रगियों का जुगाड़ करने लगे। देखते-देखते काफी राहत सामग्री इकट्टा हो गयी। दो पिकअप वैन में सामग्री लॉड किया गया। वैन को संत माइकल हाई स्कूल लाया गया। एक सादे समारोह के उपरांत फादर प्राचार्य एडिसन जे आर्मस्ट्रॉग ने हरी झंडी दिखाकर पिकअप वैन को रवाना कर दिया। मौके पर संजय राय आदि बीजेपी के लोकल नेता मौजूद थे।
मंगलवार, 12 सितंबर 2017
बिहार : प्राचार्य आर्मस्ट्रॉग ने हरी झंडी दिखा पिकअप वैन को किया रवाना
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें