संकल्प से सिद्धि की प्राप्ति कठोर परिश्रम से-राज्यमंत्री श्री मीणा
- पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर न्यू इंडिया मंथन संकल्प सिद्धि आव्हान कार्यक्रम के अंतर्गत आज पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया गया था। उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीण ने सम्मेलन में कहा कि संकल्प से सिद्धि की प्राप्ति कठोर परिश्रम से संभव है। संकल्प से सिद्धि तक पहंुचने के लिए बीच के कार्यो में आमजनांेे का सहयोग अति आवश्यक है। नए भारत, मध्यप्रदेश का निर्माण हो इसके लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा जिस प्रकार देश को आजाद करने का संकल्प लिया गया था। ठीक वैसे ही अब गरीबी, गंदगी, भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और आंतकवाद की चुनौतियों का सामना कर उन पर विजय प्राप्त करने का संकल्प देशवासियों को दिलाया जा रहा है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि वे अच्छे कार्यो से क्षेत्र में जाने जाएं। निर्वाचन पंचायत प्रतिनिधियों का मुख्य उद्वेश्य गांव की जनता की सेवा करना है जिसके लिए वे चुने गए है। ग्राम के विकास कार्यो में अधिक से अधिक जनभागीदारी कैसे हो इस ओर विचार ही नही करने होंगे बल्कि कार्यो में परणीत करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा गांव पूर्ण स्वच्छ हो। गरीब समस्याविहिन रहें। ऐसे गरीब एवं भूमिहीन परिवार जिनके पास आवास नही है उन्हें आवास दिलाए जाने की कार्यवाही हो। बच्चे शिक्षित हो गांव की तमाम बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति हो। यही हमारा उद्वेश्य होना चाहिए। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि जिले मंे कम वर्षा हुई है अतः किसानों को कम पानी की फसलें लेने की सलाह देने के दायित्व का भी निर्वहन हम सबकों करना होगा। ऐसे नदी, नाले, स्टाप डेम जहां पानी का बहाव जल रहा है वहां जल संचय के कार्य अधिक से अधिक कराने की सलाह उन्होंने दी। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कहा कि प्रदेश के किसानों का किसी भी प्रकार से शोषण ना हो इसके लिए राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितों में अनेक निर्णय लिए गए है। अब किसान अपनी फसल को बेचते है तो बाजार मूल्य के अंतर की राशि भी अब शासन द्वारा किसानों को सीधे बैंक खातों में जमा कराने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त सरपंच और सचिवों से कहा कि वे अपने-अपने कार्यक्षेत्रों में पूर्ण ईमानदारी, सजगता से कार्य कर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सपने को जिले मंें शत प्रतिशत पूरा करा सकते है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने कार्यक्रम स्थल पर सभी को संकल्प दिलाया। जिसमें भारत निर्माण के लिए स्वच्छता, गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, आतंकवाद मुक्त, सम्प्रदाय मुक्त, जातिवाद मुक्त इत्यादि पर विशेष प्रकाश संकल्प मंे दिया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत सशक्त, स्वच्छ और भ्रष्टाचार रहित बनें। देश में किसी भी प्रकार की आतंकवादी गतिविधियां पनपे ना इसके लिए न्यू इंडिया मंथन संकल्प सिद्धि का आव्हान किया गया है। जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की महती भूमिका है। उन्होंने कहा कि सरपंच चाहे तो अपने गांव को चमन कर सकता है। उन्होंने स्वंय सरपंच रहने के दौरान किए गए कार्यो को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्रामवासी उन कार्यो की दुहाई अब तक दे रहे हैै। जिपं अध्यक्ष श्री दांगी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जी के द्वारा अनेक जनहितैषी योजनाएं बनाई गई है जिसका बाजिव क्रियान्वयन करने की प्रथम इकाई पंचायत है। उन्होंने कहा कि जन सुनवाई कार्यक्रम में अनेक आवासों के आवेदन आते है जबकि इन आवेदनों का निराकरण पंचायत स्तर पर ही होना चाहिए। आवेदकों को पात्रता के मापदण्डों की जानकारी सुगमता से पंचायत प्रतिनिधि ही दे सकते है। उन्होंने स्वंय जागरूक हो और अन्य को जागरूक करें पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा 14वंे वित्त आयोग के निर्माण कार्यो के मूल्यांकन हेतु पंचायतों का पंचनामा मान्य किया गया है। अब हमें इंजीनियर के चक्कर लगाने की जरूरत नही है। कार्यक्रम में विदिशा जनपद पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी ठाकुर ने कहा कि जन सहयोग से हम बडी से बडी समस्या को हल कर सकते है। उन्होंने सरपंचों और सचिवों से कहा कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में जागरूकता का परिचय देते हुए सुपात्रों को लाभ दिलाने में कोई कोर कसर ना छोडे़। कार्यक्रम को श्री सोहन पाठक ने भी सम्बोधित किया। जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य ने इससे पहले विदिशा जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक में न्यू इंडिया मंथन संकल्प सिद्धि अभियान के क्रियान्वयन में पंचायत राज्य संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के दायित्वों को रेखांकित करते हुए कहा कि ग्राम के सचिव की अभियान के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका है। सचिव जागरूक होकर अभियान के उद्वेश्यों की प्राप्ति में कोई कोर कसर ना छोडे़। जालोरी गार्डन में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विदिशा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मनोज मीणा के अलावा जनपद के समस्त सरपंच, सचिव मौजूद थे।
सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों को हल्के में ना लें अधिकारी-कलेक्टर
कलेक्टर श्री अनिल सुचारी ने आज लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों के निराकरण में शिथिलता परलिक्षित हो रही है। जिले में विभिन्न स्तर के आवेदन लंबित है। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाइन के आवेदनों को हल्के में ना लें।कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि आगामी मुख्यमंत्री समाधान आॅन लाइन कार्यक्रम में उन आवेदनों की गहन समीक्षा की जाएगी जो पांच सौ दिनों से ज्यादा के लंबित है। जिले में ऐेसे आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश उन्होंने विभागों के अधिकारियों को दिए है। कलेक्टर श्री सुचारी ने किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक को निर्देश दिए कि जिले में हुई अल्प वर्षा को ध्यानगत रखते हुए किसानों को कम पानी में पैदा होने वाली फसलों के बीज आसानी से मिल सकें इसके लिए अभी से कार्य योजना तैयार कर उसका क्रियान्वयन किया जाए। उन्होंने विभाग के ग्राम स्तरीय अमले के माध्यम से किसानों को इस बात का संदेश पहुंचाने पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि जिले में चना का बीज की उपलब्धता शत प्रतिशत सुनिश्चित कराई जाए। कलेक्टर श्री सुचारी ने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष एक जनवरी से प्रारंभ हो जाएगा इसके लिए शासन द्वारा दिशा निर्देश प्रसारित किए गए है। उन्होंने जिले में हितग्राहीमूलक योजनाओ के प्रकरणों में वित्त पोषण की कार्यवाही शत प्रतिशत अक्टूबर, नवम्बर माह तक पूरा कर लेने पर बल दिया। कलेक्टर श्री सुचारी ने बताया कि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री जी का जन्म दिन है जिसे स्वच्छता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे कार्यालयीन स्वच्छता को इस दिन अवश्य करें। प्रदेश में स्वच्छता पखवाडा की शुरूआत 16 सितम्बर से हो जाएगी। एक सप्ताह तक चलने वाले पखवाडे में जिले के सभी शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थाओं मंे साफ-सफाई के कार्य तीव्रगति से कराए जाएं। उन्होंने स्कूलों में पुलाई का कार्य भी इस दौरान कराए जाने पर बल दिया है। बैठक में बताया गया कि विदिशा जिले में राज्य स्तरीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता 18 से 22 सितम्बर तक आयोजित की जाएगी। जिसमें स्कूली संभागो के बच्चे शामिल होंगे। प्रतियोगिता के मद्देनजर की जाने वाली व्यवस्थाओं के परिपेक्ष्य मंे कलेक्टर द्वारा संबंधित विभागोें के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए है। टीएल बैठक में आधार पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की गई। इसके अलावा बैठक में मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, मानव अधिकार आयोग, पीजी सेल, समाधान आॅन लाइन और जन शिकायत निवारण के प्राप्त आवेदनों के साथ-साथ पेपर कंटिग पर अब तक संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाहियों की बिन्दुवार जानकारियां प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री एके मांझी समेत विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
आवासीय किश्तों का दुरूपयोग करने वालो पर होगी कार्यवाही
जिला पंचायत के सीईओ श्री दीपक आर्य ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को प्रथम किश्त चालीस हजार रूपए प्राप्त होने के उपरांत राशि का उपयोग आवास निर्माण में ना करते हुए अन्य कार्यो में किया जा रहा है। ऐसी शिकायते प्राप्त हो रही है जिसकी जांच प्रक्रिया प्रचलन में है।जिपं सीईओ श्री आर्य ने हितग्राहियों से कहा कि वे शासकीय धन का दुरूपयोग कदापि ना करें। आवास हेतु प्रथम किश्त की राशि चालीस हजार प्राप्ति के छह माह उपरांत भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ ना करने के कारणों से उनकी संबंधित थाना क्षेत्रों में शिकायत दर्ज कराई जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत जिले में कुल 315 ऐसे हितग्राही चिन्हांकित किए गए है जिन्हें प्रथम किश्त चालीस हजार रूपए प्राप्त होने के बाबजूद उनके द्वारा राशि का सदुपयोग नही किया गया है। तदानुसार विदिशा जनपद पंचायत में 26, सिरोंज में 65, नटेरन में 92, लटेरी में 24, कुरवाई में 48, ग्यारसपुर में 47 और बासौदा जनपद पंचायत में 13 हितग्राही शामिल है।
कार्यशाला आज
प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर जातिवाद मुक्त भारत निर्माण पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जिला मुख्यालय पर 14 सितम्बर को किया गया है। कि जानकारी देते हुए जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक श्री नरेन्द्र अवस्थी ने बताया कि कार्यशाला कलेक्टेªट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से शुरू होगी। जिसमें समाज में अस्पृश्यता की कुरीति को दूर करने पर गहन विचार किए जाएंगे।
मानव अधिकार आयोग की स्थापना दिवस पर हुए कार्यक्रम
मानव अधिकार आयोग के आज स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन जिले में किया गया था। जिला न्यायाधीश श्री विपिन बिहारी शुक्ला के मार्गदर्शन में जिला जेल विदिशा में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से बंदियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई। वही जेल का निरीक्षण मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री प्रशांत सक्सेना के द्वारा किया गया है। उन्होंने बंदियों को दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता के बारे मेें जानकारी प्राप्त करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता योजना के बारे में जानकारी दी गई। इसी प्रकार तहसील स्तर पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें मानव अधिकार एवं उसके क्रियान्वयन में नागरिकों की भूमिका पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिला मुख्यालय के वैकल्पिक विवाद समाधान केन्द्र में भी इस प्रकार का कार्यक्रम, संगोष्ठी आयोजित की गई थी। कार्यक्रमों में न्यायिक मजिस्टेªट श्री दिनेश प्रजापति, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी, एडवोकेट श्री मदन किशोर शर्मा के अलावा प्रबुद्वजन, पैनल अधिवक्ता, पैरालीगल वालेटिंयर्स मौजूद थे।
जिले मंे 647.6 मिमी औसत वर्षा हुई
जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रो पर बुधवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि बुधवार को जिले में 8.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है जबकि एक जून से आज दिनांक 13 सितम्बर तक 647.6 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। उक्त अवधि में गतवर्ष 1367.2 मिमी औसत वर्षा हुई थी। ज्ञातव्य हो कि जिले की सामान्य वर्षा 1075.2 मिमी है। बुधवार को तहसीलवार दर्ज की गई वर्षा तदानुसार विदिशा में 36.2 मिमी, सिरोेंज में नौ मिमी, नटेरन में 20 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। इसके अलावा अन्य तहसीलों में वर्षा नगण्य रही।
कैंसर निदान षिविर 17 सितम्बर को
सेवाभारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में17सितम्बर रविवार को सुबह11 बजे से नाक,कान,गला,रोग से पीड.ीत एंव इन्ही स्थानों पर होने वाले कैंसर रोग की षंका वाले मरीजों की जांच एंव चिकित्सा परामर्ष षासकीय एमवाय अस्पताल इंदौर के डा. नितिन तोमर एमएस ईएनटी दृारा की जायेगी। सेवा भारती के सचिव राजीव भार्गव ने ऐसे मरीज जिनके मुंह में लम्बेसमय सेे छाला हो, गले में गठान हो,खाॅंसी में खून आता हो,आवाज में भारीपन या बदलाव हो,खाना गुटकने में तकलीफ हो एंव मुंह कम खुलता हो, जो कैंसर की ष्ंाका देती हो एंव थायराड की षिकायत हो। इस उपचार षिविर का लाभ लेने के लिए अपना पंजीयन 17 सितम्बर रविवार को सुबह 10बजे से 12 बजे तक सेवा भारती भवन श्रीकृध्ण कालोनी दुर्गानगर में करा सकते हैं।
ग्राम पलोह पहुॅचा नदी बचाओ अभियान
विदिषाः लायंस क्लब अलंकृता के साथियों ने ग्राम पलोह की शासकीय शाला के विद्यार्थियों के साथ नदी बचाओ अभियान रैली का आयोजन कर पैम्पलेट वितरित कर ग्रामीणों को जागरूक कर मिस्ड काल देकर अभियान में शामिल होने हेतु समझाया। सभी विद्यार्थियों को संकल्प दिलवाया गया कि नदी में किसी भी प्रकार की सामग्री प्रवाहित नहीं करेंगे, जल को मितव्ययता से प्रयोग करेंगे, कम से कम 1 पौधा लगाकर उसे वृक्ष बनायेंगे। सतर्क रहकर एवं अपने माता पिता को विष्वास में लेकर गलत बात का विरोध कर स्वयं की सुरक्षा हेतु प्रयासरत् रहेंगे। उक्त सभी बातों को बिस्तार में लायंस अध्यक्ष शषि बंसल ने बच्चों को समझाईस भी दी एवं हाल ही में हुये एक बालक की हत्या पर मौन रखकर श्रद्धाजंली भी दी गई। अलंकृता सचिव हेमांगी कोठारी, उपाध्यक्ष पूनम भार्गव, कोषाध्यक्ष अंजू कटारे, नेहा मिश्रा आदि इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। तत्पष्चात् सभी को केले एवं बिस्कुत के पैकेट्स प्रदान किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें