कोलकाता, 21 सितंबर, कप्तान विराट कोहली (92) की बेहतरीन पारी के बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की हैट्रिक से भारत ने विश्व चैंपियन आस्ट्रेलिया को गुरूवार को यहां ईडन गार्डन में दूसरे वनडे में 50 रन से पीटकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली। भारत ने विराट की कप्तानी पारी से 50 ओवर में 252 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया को 43.1 ओवर में 202 रन पर निपटा दिया। भारत ने इस तरह अपनी लगातार 11 वीं जीत हासिल कर ली। कुलदीप ने 33वें ओवर में दूसरी गेंद पर मैथ्यू वेड, तीसरी गेंद पर एश्टन एगर और चौथी गेंद पर पैट कमिंस को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की और भारत की जीत का रास्ता साफ कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के दोनों ओपनरों हिलटन कार्टराइट और डेविड वार्नर को पहले पांच ओवरों में आउट करने के झटकों से उबर नहीं सकी। रही सही कसर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के दो और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की हैट्रिक ने पूरी कर दी। आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ को आउट कर भारत के रास्ते का सबसे बड़ा कांटा दूर कर दिया। स्मिथ ने 76 गेंदों पर 59 रन में आठ चौके लगाए। ट्रेविस हैड ने 39 और ग्लेन मैक्सवेल ने 14 रन बनाये। मार्कस स्टॉयनिस ने एकतरफा संघर्ष करते हुए नाबाद 62 रन बनाकर भारत के इन्तजार को लम्बा किया लेकिन भुवी ने आखिरी बल्लेबाज केन रिचर्डसन को पगबाधा कर ऑस्ट्रेलियाई पारी समेट दी। भुवनेश्वर मात्र नौ रन देकर तीन विकेट झटक लिये। कुलदीप ने 54 रन पर तीन विकेट , चहल ने 34 रन पर दो विकेट और पांड्या ने 56 रन पर दो विकेट लिए।
शुक्रवार, 22 सितंबर 2017
विराट पारी और कुलदीप की हैट्रिक ने किया कंगारुओं का शिकार
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें