चेन्नई, 21 सितंबर, भाकपा ने आज कहा कि तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति ‘‘बद से बदतर’’ होती जा रही है। इसके साथ ही भाकपा ने राज्य के हालिया घटनाक्रम के लिए भाजपा पर दोषारोपण किया। भाकपा ने मुख्यमंत्री के पलानीसामी के इस्तीफे की मांग करते हुए तीन अक्तूबर से राज्यव्यापी प्रदर्शन की आज घोषणा की। भाकपा महासचिव एस सुधाकर रेड्डी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘तमिलनाडु की राजनीतिक स्थिति और खराब हो रही है। यह बद से बदतर होती जा रही है। राज्य के हालिया घटनाक्रम के लिए काफी हद तक भाजपा जिम्मेदार है। वे मौके का फायदा उठाने का प्रयास कर रहे हैं।’’ राज्य की सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पर बरसते हुए उन्होंने दावा किया कि पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है तथा मुख्यमंत्री को पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। रेड्डी ने कहा कि पलानीसामी को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव डी राजा ने कहा कि पार्टी मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए तीन अक्तूबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन करेगी। रेड्डी ने नोटबंदी को लेकर केंद्र की आलोचना की और कहा कि इसकी वजह से जीडीपी में करीब दो प्रतिशत की गिरावट आयी। उत्पाद एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू किए जाने पर उन्होंने कहा कि उद्योग जगत और आम लोगों में इसको लेकर ‘‘भ्रम’’ की स्थिति है। भाकपा के नेतागण पार्टी की राज्य कार्यकारी परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए यहां आए हैं।
गुरुवार, 21 सितंबर 2017
बद से बदतर हो रही तमिलनाडु की स्थिति : भाकपा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें