पटना 05 अक्टूबर, जन अधिकार पार्टी (जाप) अध्यक्ष एवं सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में त्योहारी सीजन के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए जिम्मेवार बजरंग दल पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुये आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में ऐसे संगठन की गतिविधियों को कैसे बर्दाश्त कर रहे हैं। श्री यादव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री कुमार ने दावा किया था कि त्योहारी सीजन के दौरान राज्य में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। लेकिन, भोजपुर, जमुई और कटिहार जिले के कुछ इलाकों में भड़की सांप्रदायिक हिंसा से उनके दावों की पोल खुल गई। सांसद ने कहा, “राज्य सरकार के निर्देश पर ही जिला प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन की समय-सीमा विजयादशमी के दिन निर्धारित की थी लेकिन कई स्थान पर निर्देश का पालन नहीं किया गया और तय समय-सीमा के पांच दिन बाद तक विसर्जन होते रहे।” उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन के दिशा-निर्देश की धज्जी उड़ाने में बजरंग दल की अहम भूमिका रही, जिससे राज्य के कई इलाकों में हिंसा भड़की। श्री यादव ने कहा कि त्योहार के दौरान राज्य के कई क्षेत्रों में सांप्रदायिक हिंसा भड़काने के लिए केवल बजरंग दल जिम्मेवार है। वहीं, पुलिस मूक दर्शक बनी बैठी रही। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि भोजपुर जिले के पीरो में अल्पसंख्य समुदाय की महिलाओं पर पुलिस ने हमले किये तथा उनके रिश्तेदारों को लूटा गया।
गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017
बिहार में बजरंग दल पर लगे प्रतिबंध : पप्पू
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें