नयी दिल्ली 21 अक्टूबर, गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को राज्य में चुनावी समीकरणों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता अल्पेश ठाकोर का साथ मिल गया और उन्होंने सोमवार को पार्टी में शामिल होने की घोषणा की है। ओबीसी एकता मंच के नेता श्री ठाकोर ने आज शाम कांग्रेस महासचिव एवं गुजरात प्रभारी अशोक गहलोत तथा गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नेता भरत सिंह सोलंकी के साथ कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से यहां उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद श्री ठाकोर ने संवाददाताओं से कहा कि श्री गांधी 23 तारीख को गुजरात में उनकी रैली में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि वह खुद उस दिन कांग्रेस में शामिल होंगे। कांग्रेस ने आज ही श्री ठाकोर , पाटीदार नेता हार्दिक पटेल और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी से खुलेआम समर्थन मांगते हुए उन्हें चुनाव लडने पर समर्थन अथवा टिकट देने की पेशकश की थी। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष श्री सोलंकी ने आज दिन में अहमदाबाद में कहा था कि वह हार्दिक, अल्पेश और मेवाणी को कांग्रेस की विजय यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं। पार्टी अल्पेश और मेवाणी को चुनाव लडने पर समर्थन देगी और अगर हार्दिक (अभी चुनाव योग्य उम्र नहीं) भी भविष्य में चुनाव लडते हैं तो उन्हें समर्थन दिया जायेगा तथा पार्टी की ओर से चुनाव लडने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हार्दिक का कांग्रेस के प्रति अब तक सकारात्मक नजरिया रहा है। वह उनका और पाटीदार समाज का समर्थन और अाशीर्वाद कांग्रेस के लिये चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हार्दिक और अल्पेश की मांगें सही हैं और पार्टी इनका समर्थन करती है। श्री सोलंकी ने यह भी कहा पार्टी राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी अहमद पटेल का साथ देने वाले जदयू (शरद गुट) के विधायक छाेटू वसावा को भी साथ आने का निमंत्रण दे रही है। पार्टी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के दरवाजे खुले रखने की भी बात कही है। श्री सोलंकी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के कई नेता तथा कार्यकर्ता कांग्रेस के संपर्क में हैं और जल्द ही इसमें शामिल होंगे। इस बीच हार्दिक पटेल ने ट्विट कर कहा कि वह गुजरात में ‘अहंकारी’ सत्तारूढ दल को हराना चाहते हैं चुनाव लडना नहीं चाहते।
शनिवार, 21 अक्टूबर 2017
गुजरात में कांग्रेस को मिला अल्पेश ठाकोर का साथ
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें