ख्वाजा का नही, भारत माता का हिंदुस्तान : गिरिराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017

ख्वाजा का नही, भारत माता का हिंदुस्तान : गिरिराज

hindustan-is-bharat-matas-not-khwajas-says-giriraj
नवादा 05 अक्टूबर, केन्द्रीय लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उपक्रम राज्यमंत्री गिरिराज सिंह ने आज कहा कि ख्वाजा का नही भारत माता का हिंदुस्तान है। श्री सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सामाजिक समरसता, भारत माता, वंदे मातरम हिन्दुस्तान के मूल तत्व हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग देश को विभाजित करना चाहते हैं और बैनरों पर ख्वाजा का हिंदुस्तान लिखते हैं, उनको बताना चाहता हूं कि जिनको ख्वाजा का हिंदुस्तान बनाना था वह 1947 में पाकिस्तान चले गए। अब यह भारतमाता का हिंदुस्तान है। इससे पूर्व उन्होंने यहां के तुंगी में सोलर चरखा केन्द्र का उदघाटन किया और नरहट में आयोजित एक एक यज्ञ में शामिल हुए। इसके अलावा उन्होंने आदर्श ग्राम खनवां का भी दौरा किया। 

कोई टिप्पणी नहीं: