जियो के प्लान 50 प्रतिशत तक महँगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017

जियो के प्लान 50 प्रतिशत तक महँगे

joi-plans-expensive-by-50-percent
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर, रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की दूरसंचार कंपनी जियो ने 19 अक्टूबर से अपने प्लान 50 प्रतिशत तक महँगे कर दिये हैं। कंपनी ने आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आज आधी रात से अनलिमिटेड कॉलिंग और रोजाना एक जीबी डाटा वाला 84 दिन का प्लान 459 रुपये का होगा। जियो की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक यह तीन महीने वाला प्लान 399 रुपये का था। इस प्रकार यह 15 प्रतिशत महँगा हो गया है। उसने बताया कि 399 रुपये में अब अनलिमिटेड कॉलिंग और एक जीबी प्रतिदिन डाटा वाला 70 दिन का प्लान लाया गया है। इस प्रकार यह 20 प्रतिशत महँगा हुआ है। जियो ने हालाँकि नये प्लान दिवाली धमाका ‘धन धना धन प्लान’ के नाम से इस तरह लांच किये हैं जैसे इनसे ग्राहकों को फायदा होने वाला है। कंपनी ने बताया कि नये प्लान सभी मौजूदा और नये उपभोक्ताओं के लिए लागू होंगे। उसने 149 रुपये के 28 दिन वाले प्लान में डाटा की दैनिक सीमा बढ़ाकर 0.15 जीबी कर दी है। दो जीबी रोजाना डाटा के 509 रुपये वाले प्लान की अवधि 56 दिन से घटाकर 49 दिन कर दी गयी है। यह 14 प्रतिशत से ज्यादा महँगा हो गया है। इसके अलावा 999 रुपये वाले 90 दिन के प्लान में हाईस्पीड डाटा की सीमा 90 जीबी की जगह 60 जीबी हो गयी है। अब 1999 रुपये वाला प्लान 180 की जगह 120 दिन का होगा। इस प्रकार यह 50 प्रतिशत महँगा हुआ है। इसमें डाटा की सीमा भी 155 जीबी से घटाकर 125 जीबी की गयी है। 4999 रुपये वाले प्लान की अवधि 210 दिन से घटाकर 180 दिन किया गया है। इस प्रकार यह करीब 17 प्रतिशत महँगा हुआ है। इसमें डाटा की सीमा भी 780 जीबी से घटाकर 350 जीबी की गयी है। वहीं, 9999 रुपये के 390 दिन वाले प्लान को समाप्त कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: