सीडी कांड में गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017

सीडी कांड में गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल

journalist-vinod-verma-sent-to-judicial-custodt
रायपुर 31 अक्टूबर, छत्तीसगढ़ में एक मंत्री की कथित अश्लील सीडी के मामले में उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को आज अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।श्री वर्मा को पुलिस ने आज रिमांड की अवधि पूरी होने पर रायपुर जिला न्यायालय में न्यायधीश भावेश कुमार वट्टी की अदालत में पेश किया।पुलिस ने अदालत से आगे रिमांड की मांग नही की,जिसके बाद श्री वर्मा को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। श्री वर्मा को इससे पहले गाजियाबाद से ट्रांजिट रिमांड पर लाकर 29 अक्टूबर को अदालत में पेश किया गया था। पुलिस के अनुरोध पर अदालत ने वर्मा को तीन दिन के लिए पुलिस को रिमांड पर सौप दिया गया था। उन्हे 27 अक्टूबर को गाजियाबाद से उनके आवास से गिरफ्तार किया गया था। उनके अधिवक्ताओं द्वारा आज या कल जमानत के लिए आवेदन सौंपे जाने की उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं: