नयी दिल्ली 19 अक्टूबर, बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और तेज हवा के साथ समुद्र में ऊँची लहर उठने की आशंका को देखते हुये मौसम विभाग ने ओडिशा तथा इससे सटे उत्तरी आँध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों में मछुआरों को अगले 24 घंटे के दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। विभाग ने आज अपराह्न साढ़े तीन बजे जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में आज सुबह कम दबाव का क्षेत्र बना है। इसके आज मध्य रात्रि या कल सुबह तक पुरी और चांदबली के बीच से होते हुये ओडिशा के समुद्री तट पर पहुँचने की संभावना है। इसके अगले 12 घंटे में गहरे दबाव में बदलने का भी पूर्वानुमान है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि अगले 24 घंटे के दौरान ओडिशा तथा इससे सटे उत्तरी आँध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल के तटवर्ती इलाकों पर और समुद्र में 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं। साथ ही समुद्र में ऊँची लहरें भी उठने की आशंका है। इसलिए मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी जाती है।
गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, मछुआरों को चेतावनी
Tags
# विविध
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विविध
Labels:
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें