खगड़िया 20 अक्टूबर, बिहार में खगड़िया जिले के मोरकाही थाना क्षेत्र में महादलित परिवार की 72 झोपड़ियां जलाने और गोलीबारी करने के मामले के मुख्य आरोपी को आज पुलिस ने बेगूसराय जिले से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी ने यहां बताया कि 18-19 अक्टूबर की देर रात छमसिया मुसहरी में दबंगों ने 72 झोपड़ियां जला दी तथा महादलितों को भयभीत करने के उद्देश्य से कई चक्र गोलियां भी चलायी थी। उन्होंने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी मुन्ना यादव को बेगूसराय जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है। श्रीमती मीनू ने बताया कि इस मामले के छह अन्य नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। घटनास्थल पर अनुमंडलाधिकारी अमित कुमार पांडेय और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामानंद सागर कैंप कर रहे हैं।
शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017
खगड़िया में महादलित की 72 झोपड़ियां जलाने का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें