डोकलाम पर मोदी का दावा गलत: कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2017

डोकलाम पर मोदी का दावा गलत: कांग्रेस

modis-claim-on-doklam-wrong
नयी दिल्ली 27 अक्टूबर, कांग्रेस ने भारत- चीन सीमा पर डोकलाम क्षेत्र में 18 जून से पहले की स्थिति कायम होने के दावे पर सवाल उठाते हुए आज कहा कि सेटेलाइट तस्वीरें उनकी बात को गलत साबित कर रही है। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि श्री मोदी ने कहा है कि डाेकलाम में 16 जून से पूर्व की स्थिति बहाल हो गयी है लेकिन सेटेलाइट की तस्वीरें प्रधानमंत्री के दावे को गलत साबित करती हैं। उन्होंने सवाल किया , “क्या राष्ट्र की सुरक्षा खतरे में हैं।” कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री से इस मुद्दे पर कई सवाल कियें हैं। उन्होेंने पूछा है, “क्या प्रधानमंत्री राष्ट्र को अंधेरे में रख रहे हैं। टकराव खत्म होने की वास्तविक स्थिति क्या है। क्या डोकलाम समझौते का उल्लंघन हुआ है। चीनी सैनिकों की मौजूदगी से उत्पन्न खतरे का मोदी सरकार ने क्या आकलन किया है। छाती ठोंकने और जीत के दावे का क्या हुआ। श्री सुरजेवाला ने यह टिप्पणी उन मीडिया खबरों पर की है जिनमें दावा किया गया कि सेटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है कि डोकलाम क्षेत्र में असामान्य स्थिति बनी हुई है और वहां के आस पास बडी संख्या में चीनी सैनिकों की मौजूदगी है। उल्लेखनीय है कि 28 अगस्त को भारत और चीन दोनों ने घोषणा की थी कि वे ट्राई जंक्शन क्षेत्र अपने सैनिकों को हटाने पर सहमति बनी है अौर इसके बाद सैनिकों को वहां से हटा लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: