वाड्रा-भंडारी साठगांठ की जांच का सीबीआई से अनुरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 19 अक्टूबर 2017

वाड्रा-भंडारी साठगांठ की जांच का सीबीआई से अनुरोध

request-for-inquiry-of-vadra-bhandari-by-cbi
नयी दिल्ली 18 अक्टूबर, बोफोर्स तोप दलाली कांड की त्वरित सुनवाई के लिए शीर्ष अदालत में याचिका दायर करने वाले वकील अजय अग्रवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हथियार डीलर संजय भंडारी के बीच कथित साठगांठ की जांच करने की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से गुहार लगायी है। श्री अग्रवाल ने सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को आज पत्र लिखकर श्री वाड्रा और भगोड़े हथियार डीलर भंडारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और उनके बीच साठगांठ के आरोपों की जांच कराये जाने की मांग की है। उन्होंने कल से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में प्रसारित इस साठगांठ की खबरों के हवाले से कहा है कि सीबीआई को एक निजी टेलीविजन चैनल के पास इस बाबत मौजूद वे सारे दस्तावेज अपने पास मंगाने चाहिए, जिनसे दोनों के बीच साठगांठ की बात सामने आती है। श्रीमती गांधी के खिलाफ भाजपा के टिकट पर वर्ष 2014 का आम चुनाव लड़ने वाले श्री अग्रवाल ने उन मीडिया रिपोर्टों का हवाला दिया है जिनमें कहा गया है कि भंडारी ने बिजनेस क्लास के 10 लाख रुपये के एयर टिकट बनवाये थे, जिस पर श्री वाड्रा ने यात्रा की है। श्री अग्रवाल ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने बोफोर्स दलाली कांड में दिल्ली उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत में अपील दायर की थी। हाल ही में उन्होंने मामले की त्वरित सुनवाई का शीर्ष अदालत से अनुरोध किया था, जिसे उसने मान लिया है और इस माह के अंत में सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है।

कोई टिप्पणी नहीं: