भागलपुर 20 अक्टूबर, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज कहा कि बिहार के भागलपुर एवं दरभंगा मे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए शीघ्र ही एक उच्च स्तरीय केंद्रीय तकनीकी दल राज्य के दौरे पर आयेगा। श्री चौबे ने जिले के सुलतानगंज प्रखंड के उधाडीह गांव में जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद सैनिक निलेश कुमार की श्रंद्धांजलि सभा को संबोधित करने के बाद कहा कि बिहार के पूर्वी और उतरी क्षेत्रों में आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से भागलपुर एवं दरभंगा मे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के निर्माण के लिए केंद्र सरकार वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञों का दल बहुत जल्द बिहार आएगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यह दल दोनों जगहों पर जाकर सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल के निर्माण में तकनीकी पहलूओं की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि भागलपुर और दरभंगा में अस्पतालों के निर्माण के लिए तीन-तीन सौ करोड़ रुपये संबंधित विभाग को मुहैया करा दिये गये हैं और तकनीकी विशेषज्ञ दल की रिपोर्ट आने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। श्री चौबे ने कहा कि सुल्तानगंज के शहीद फौजी के गांव में स्वास्थ्य और शुद्ध जल जैसी बुनियादी सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि भागलपुर जिले के वीर सपूत निलेश की शहादत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि शहीद के परिवार के साथ बिहार और देश की जनता खड़ी है और केंद्र तथा राज्य सरकार की ओर से उनके परिवार को हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी। श्री चौबे ने कहा कि शहीद की याद में उधाडीह गांव में शहीद स्मारक और स्वास्थ्य उपकेन्द्र का नामकरण उनके नाम पर किया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि उधाडीह में बुनियादी सुविधाएं बहाल करने के उद्देश्य से दो-तीन दिनों के अंदर राज्य सरकार की ओर से संबंधित अधिकारियों की टीम गांव आयेगी।
शुक्रवार, 20 अक्टूबर 2017
भागलपुर और दरभंगा में शीघ्र बनेंगे सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल : अश्विनी
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें