टाटा स्टील के एच आर उपाध्यक्ष को चाहिए आत्मरक्षा के लिए कार्बाइन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2017

टाटा स्टील के एच आर उपाध्यक्ष को चाहिए आत्मरक्षा के लिए कार्बाइन

tata-steel-hr-head-need-carbain
विजय सिंह,आर्यावर्त डेस्क,जमशेदपुर, इस समाचार को पढ़ा.सोचने लगा कि देश की वैश्विक प्रतिष्ठित कंपनियों में शुमार टाटा स्टील जैसी संस्था के एच.आर. वाईस प्रेसिडेंट सुरेश दत्त त्रिपाठी को आत्मरक्षा के लिए कार्बाइन की जरुरत क्यों आन पड़ी ? यह प्रश्न इसलिए क्योंकि टाटा स्टील से हमारा पुराना नाता रहा है.पत्रकारिता के २६ वर्षों में और उससे पहले भी कंपनी अधिकारियों के सामाजिक दायरे को नजदीक से देखा है.सामुदायिक विकास की अवधारणा ने इस सम्मान को और संबलता प्रदान की. जमशेदपुर जैसे शहर में तो टाटा स्टील के अधिकारियों को जो मान सम्मान मिला है वो शायद ही कहीं और किसी को मिला हो. सामाजिक,प्रशासनिक या सरकारी दायरे में हर जगह टाटा स्टील के अधिकारियों की सर्वप्रथम पूछ रही है. और सबसे बड़ी बात जो मुझे लगी कि औद्योगिक शांति के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध टाटा स्टील जैसी कंपनी के मानव संसाधन विभाग के उपाध्यक्ष(टाटा स्टील में यह पद काफी महत्वपूर्ण और ताकतवर माना जाता है) जिनके पास मानव संसाधन के रूप में इतनी बड़ी पूंजी और ताकत हो उसे आत्मरक्षा के लिए किसी और चीज की जरुरत हो सकती है क्या?

कोई टिप्पणी नहीं: