सदरलैंड स्प्रिंग्स, टेक्सास 06 नवंबर , अमेरिका में टेक्सास केे विलसन काउंटी क्षेत्र के एक चर्च में एक बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर कम से कम 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और कई अन्य को घायल कर दिया। यह हमला सैन एंटोनियो के पूर्व में 65 किलोमीटर दूर सदरलैंड स्प्रिंग्स के विलसन काउंटी क्षेत्र में फर्स्ट बैपटिस्ट चर्च में हुआ। स्थानीय समय के अनुसार सुबह 11:30 बजे चर्च में प्रार्थन सभा के दौरान हुई इस वारदात को अंजाम देने वाले एकमात्र संदिग्ध ने चर्च में घुसते ही राइफल से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी । कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि पीड़ितों की उम्र पांच से 72 वर्ष के बीच है। टेक्सास जन सुरक्षा विभाग के क्षेत्रीय निदेशक फ्रीमैन मार्टीन ने कहा कि गोलीबारी के बाद जब संदिग्ध अपने वाहन से भागने लगा तो एक स्थानीय व्यक्ति ने राइफल से उसपर गोली चलाई जिसमें वह मारा गया। श्री मार्टिन ने कहा कि संदिग्ध हमलावर एक गोरा युवा है जिसकी उम्र 20 से 30 के बीच है। उन्होंने कहा कि वो काले कपड़ों में था। पुलिस के मुताबिक घटना के कुछ देर बाद ही संदिग्ध का वाहन पड़ोस के गुवाडालुप काउंटी के सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बाद में वह वाहन में मृत पाया गया और उसके वाहन से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया। हालांकि अभीतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमलावर ने खुद को गोली मार ली या फिर चर्च के बाहर से एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोली से संदिग्ध मारा गया। पुलिस इस बात की पड़ताल कर रही है। इसबीच, 12 दिनों के एशिया दौरे पर गए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। श्री ट्रंप ने ट्वीट किया,“भगवान सदरलैंड स्प्रिंग्स, टेक्सस के लोगों का साथ दे। एफ़बीआई और पुलिस मौके पर है। मैं जापान से घटना पर नज़र रखे हुए हूं।” स्थानीय मीडिया रिपोर्टाें के मुताबिक़ बंदूकधारी की पहचान 26 साल के डेविन पी केली के तौर पर हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी संदिग्ध की पहचान की पुष्टि नहीं की है। इलाक़े से सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में चर्च का बाहरी इलाक़ा पुलिस घेराबंदी में दिख रहा है। घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने के लिए कई हेलिकॉप्टर भी बुलाए गए। सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया है। एफ़बीआई के एजेंट मौक़े पर पहुंच गए हैं जो अपने हिसाब से घटना की जांच कर रहे हैं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने इसे प्रांत के इतिहास की सबसे भयावह गोलीबारी बताते हुए कहा, “इस घृणित कार्य से जिन सभी लोगों को नुक़सान हुआ है हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। हम पुलिस का शुक्रिया अदा करते हैं।”
सोमवार, 6 नवंबर 2017
अमेरिकी चर्च में गोलीबारी, 26 श्रद्धालुओं की मौत
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें