श्रीनगर 7 नवंबर, जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस ने बताया कि पुलवामा के अगलार गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) का जवान श्याम सुंदर शहीद हो गया।यह हमला उन्हीं आतंकवादियों ने किया, जिन्होंने शनिवार को राजपोरा में पुलिस जांच चौकी पर हमला किया था। पुलिस ने बताया कि इस हमले में एक नागरिक और दो अन्य जवान घायल हो गया। मृतक आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है। आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की खुफिया जानकारी के बाद 44 राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार शाम को गांव को चारों ओर से घेर लिया ।सुरक्षाबलों ने जैसे ही क्षेत्र को चारों से घेरा, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। यह मुठभेड़ सोमवार रात को शुरू हुई। आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ में शामिल शौकत अहमद नाम का स्थानीय नागरिक घायल हो गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके गन, एक एम16 राइफल और एक पिस्तौल सहित तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है।
मंगलवार, 7 नवंबर 2017
जम्मू एवं कश्मीर : मुठभेड़ में 3 जैश आतंकी ढेर, जवान शहीद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें